ENG vs IND: पिच पर कम घास होने के बाद भी नहीं मिला अश्विन को मौका, कोहली पर भड़के फैंस ने लगाई ट्विटर पर क्लास

author-image
Sonam Gupta
New Update
अश्विन ने कहा विराट कोहली ने WTC फाइनल के लिए नहीं की 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की मांग

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ओवल मैदान पर बस कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश नजर आए। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। एक बार फिर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया, जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli ने नहीं दिया अश्विन को मौका

Virat Kohli

लीड्स के हेडिंग्ले ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान Virat Kohli ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टॉस हारने के बाद आखिरकार सिक्का कोहली के पक्ष में गिरा। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस कप्तान से नाराज नजर आ रहे हैं, जिसका कारण है रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर अंतिम ग्यारह में ना चुनना।

दरअसल, पिच पर अधिक घास नहीं दिखी, फिर भी विराट कोहली ने लॉर्ड्स टेस्ट वाले विनिंग प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया और 4 पेसर व 1 स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा। कोहली के इस फैसले के बाद अब उन्हें ट्विटर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

कोहली की क्लास लगा रहे ट्रोलर्स

टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन अनुष्का शर्मा विराट कोहली इंग्लैंड बनाम भारत