भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी के बाद हर कोई उनका दिवाना हो गया है. क्योंकि दिपावली से पहले किंग कोहली ने भारतीय फैस को जीत के रूप में बड़ा तोहफा दे दिया है. लेकिन इस जीत का अकेले विराट कोहली को नहीं दिया जा सकता है. उनके अलावा इन 3 खिलाड़ियों खिलाड़ियों ने भी अपना अहम योगदान दिया है. जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. चलिए जानते हैं उन 3 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...
अर्शदीप सिह ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर
विश्व कप शुरू होने से पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तुलना दुनिया के सबसे खिफायती गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से की जा रही थी और वो उन उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसके ओवर की पहली गेंद पर टी20 के दुनिया के नंबर बल्लेबाज बाबर आजम को LBW कर चलता किया. उसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिजवान जो टीम इंडिया के लिए खतरनाक हो सकते थे उन्होंने उनको भी अपना शिकार बना लिया.
जिसके बाद पाकिस्तान की टीम इसमुकाबले में वापसी नहीं कर पाई. उसके बाद अर्शदीप ने आसिफ अली को 2 रनों पर पवेलियन भेज दिया जो अंत में बड़े हिट लगाकर स्कोर 160 रनों से पार ले जा सकते थे. मगर इस युवा गेंदबाज ने ऐसा होने नहीं और पहली गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दवाब बनाए रखा.
हार्दिक पांड्या ने Virat Kohli के साथ दिखाया झुझारूपन
टीम इंडिया के हफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या घातक गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ कारनामा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों गेंदबाजी करते हुए कुल 30 दिए और 3 अहम विकेट अपने नाम किए. उसके अलावा पांड्या ने बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिया.
जिस वक्त वो बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया की नैय्या मझदार में फंसी हुई उसे निकाले के लिए उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बड़ी साझेदारी करने की जरूरत थी. और दोनों खिलाड़ियों बिल्कुल ऐसा ही किया. पाड्या की 40 रनों की पारी वजह से टीम इंडिया इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर पाई.
मोहम्मद शमी ने की शानदार वापसी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय के बाद टी20 प्रारूप में वापसी की. उन्हें बुमराह की जगह इस टूर्नामेट में चुना गया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी निराश नहीं किया. शमी ने IND vs PAK मुकाबले में दूसरे छोर से किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
इस दौरान उनकी इकॉनॉमी केवल 6.20 की रही जो टी20 फॉर्मेट में काफी मायने रखती है. इससे पहले उन्हे खराब इकॉनॉमी को लेकर ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने बता दिया कि वो वनडे और टेस्ट में ही नहीं बल्कि टी20 में भी अपना लोहा मनवा सकते हैं.