वीडियो : 2.3 ओवर में रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार छक्का, तो विराट कोहली ने दी ये चौकाने वाली प्रतिक्रिया
Published - 01 Feb 2018, 08:25 PM

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेले गये छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच को भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से जीत लिया.
भारतीय टीम और साउथ टीम के बीच खेले गये इस पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक ऐसा छक्का लगाया. जिसे देख भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी ड्रेसिंग रूम में काफी प्रशन्न हुए.
रोहित ने मोर्केल को जड़ा शानदार छक्का
रोहित का शानदार छक्का देख विराट ने भी की तारीफ
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का यह शानदार छक्का देख विराट कोहली भी ड्रेसिंग रूम में बैठकर इस छक्के की तारीफ करने से अपने को रोक नहीं पाये. विराट ने अपने चेहरें की बनावट से ही इस छक्के की जमकर तारीफ कर डाली. उन्हें यह छक्का वाकई में काफी पसंद आया और इसके भाव उनके चेहरें पर साफ़ देखे जा सकते थे.
यहाँ देखे रोहित शर्मा को वह शानदार छक्का
https://twitter.com/iamkhurram12/status/959087351287828483
आप इस वीडियो में साफ़ देख सकते हो, कि आखिर कैसे रोहित शर्मा ने मोर्ने मोर्केल को एक शानदार पुल शॉट के जरिये छक्का लगाया और उनके इस छक्के पर कैसे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया जताई.
आपकों मैच की जानकारी देते हुए बता, दे कि भारतीय टीम ने यह मैच कप्तान विराट कोहली के शानदार 112 रन के शतक की बदौलत ही जीता भारतीय टीम को 270 रन का लक्ष्य का पीछा करना था. जिसे भारतीय टीम ने 45.3 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही पा लिया था.