"मुझे मांफ कर दो'', विराट कोहली ने शतक बनाने के बाद रवींद्र जडेजा से मांगी माफी, खुद वजह बताकर जीता दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मुझे मांफ कर दो'', Virat Kohli ने शतक बनाने के बाद रवींद्र जडेजा से मांगी माफी, खुद वजह बताकर जीता दिल

Virat Kohli: विश्व कप का 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पुणे में खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकीं.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार पारियों के बूते महज 3 विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में हासिल कर लिया. जिसमें विराट कोहली (Virat  Kohli) ने नाबाद 103 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी.

सेंचुरी के बाद Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान

Virat Kohli Virat Kohli

भारत विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चौथी जीत हासिल की. इस मुकाबले में बग्लागेश को शुरुआत में मजबूत स्तिथि में थी. लेकिन दूसरे स्पैल में भारतीय गेंदबाजों ने भारत की वापसी कराई. इस मुकाबले सबसे किफायती गेंदबाजी रवींद्र साबित हुए. जिन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. लेकिन विराट कोहली (Virat  Kohli) ने शतकीय पारी खेलकर उनसे मैन ऑफ द मैच छीन लिया. जिसके बाद उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उनसे क्षमा मांगी. उन्होंने बात करते हुए आगे कहा,

जडेजा मुझे माफ कर देना मैंने  ये ऑफ़ दे मैच मैने आप से छीन लिया. मैं इस बार फ़िनिश करना चाह रहा था. मैंने टूर्नामेंट में पचासा बना रहा था लेकिन मैं शतक नहीं बना रहा था.पहली चार गेंदों में दो फ्री हिट मिलना एक सपने के जैसा था. पिच काफ़ी अच्छी थी. बल्लेबाज़ी आसान थी. हमारी टीम में हर कोई एकदूसरे का साथ दे रहा है और हम ड्रेसिंग रूम में काफ़ी बढ़िया माहौल के साथ रह रहे हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे बात करते हुए कहा,

''भारत में विश्व कप खेलना हमेशा एक अच्छी फ़ीलिगं है. हम इसका पूरा फ़ायदा उठाना चाह रहे थे. हम समझते हैं कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, आपको चेंज रूम में कुछ गति पैदा करने की जरूरत है ताकि लोग बाहर आकर इस तरह खेल सकें. घर पर खेलना, इन सभी लोगों के सामने खेलना एक विशेष एहसास है, हम इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं.''

विराट कोहली ने 26 हजार रन किए पूरे

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat  Kohli) धीरे-धीरे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अग्रसर हैं. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 48 शकत पूरा कर लिया है. वह सचिन तेंदुलकर से एक शतक पीछे हैं. जिनके 49 शतक है.  इसकी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन पूरे किए. उन्होंने 577 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 601 पारियों में 26 हजार का आंकड़ा अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े: विराट कोहली के 78वें शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी WIDE, केएल राहुल ने नहीं लिया सिंगल, तो फैंस ने की तारीफ

Virat Kohli World Cup 2023 IND vs BAN 2023