बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऋषिकेश पहुंचे विराट कोहली, बाबा दयानंद गिरी का लिया आशीर्वाद, वायरल हुई तस्वीरें
Published - 31 Jan 2023, 09:25 AM
Table of Contents
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के अंदर ईश्वर के प्रति भक्ति की असीम भावना देखने को मिल रही है। किसी भी सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने से पहले उन्हें अक्सर भगवान के दरबार में देखा जा रहा है। वहीं, अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भी वह अपने परिवार के संग भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए देवो की भूमि उत्तराखंड पहुंचे।
भगवान का आशीर्वाद लेने ऋषियों की आध्यात्मिक भूमि पहुंचे Virat Kohli
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/kpppp.jpg)
दरअसल, भारत को अगले ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। इस घरेलू सीरीज में विराट कोहली को टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। वहीं, इस सीरीज से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और माता सरोज कोहली के साथ सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम उनका आशीर्वाद लेने शीशमझारी गए हैं।
Virat Kohli ने की गंगा आरती में शिरकत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Virat-Kohli-6.jpg)
कोहली अपने परिवार के साथ स्वामी दयानंद सरस्वती के समाधि स्थल के दर्शन किए। यहां उन्होंने 20 मिनट का ध्यान भी किया। उन्होंने आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद उन्होंने आश्रम स्थित भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।
आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी गुनानंद रायल ने बताया कि वह यहां पहुंचे और ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन भी किए। गंगा घाट पर साधु-संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती भी की। बता दें कि 11 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दयानंद गिरी से मुलाकात करने के बाद से ये आश्रम काफी विख्यात हुआ है।
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले लेना चाहते थे Virat Kohli मां गंगा का आशीर्वाद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Virat-Kohli.jpeg)
खबर है कि विराट कोहली मंगलवार को सुबह योगाभ्यास और पूजा करने के बाद आश्रम में सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। इसके बाद उन्होंने भंडारे का आयोजन भी किया है। रिपोर्ट्स की मुताबिक मंगलवार की शाम तक ऋषियों की आध्यात्मिक भूमि पर रहेंगे। सूत्रों की माने तो वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन के लिए मां गंगा और सकारात्मक ऊर्जा के लिए देवो की भूमि उत्तरखंड गए हुए हैं।
यह भी पढ़ें - VIDEO: जोस बटलर और रासी वैन डर दुसें के बीच हुई तीखी नोक-झोंक, गुस्से में इंग्लिश कप्तान ने दे मारा मुक्का
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर