भारतीय धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं। क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के इस पावर कपल के घर दूसरी बार नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। बीते दिन अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा कर दूसरी बार पैरेंट्स बनने की खुशखबरी फैंस को दी। 15 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री (Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है।
Virat Kohli-Anushka Sharma दूसरे बार बने माता-पिता
पिछले कई समय से अकटलें लगाई जा रही थी कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। लेकिन कपल की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। वहीं, कुछ दिन पहले विराट कोहली के अजीज दोस्त पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया था कि भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
वहीं, अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बीते दिन दूसरी बार पेरन्ट बनने की खुशखबरी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 15 फरवरी को कपल ने अपने बेबी बॉय और वामिका के भाई का स्वागत किया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है, जोकि काफी अनोखा है। साथ ही भगवान शिव से भी जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
बेटे का रखा अनोखा नाम
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे का नाम काफी अनोखा और प्यार है। हालांकि, 'अकाय' (Akaay) का मतलब बहुत ही कम लोग जानते होंगे। इसलिए आपको बता दें कि इसका हिन्दी में अर्थ होता है कि 'बिना शरीर' का। यानी जिस किसी के शरीर को उसकी आत्मा से कमतर माना जाता है उसे अकाया कहा जाता है। इसके अलावा भारत की राज्य भाषा राजस्थानी में इसका मतलब होता है कि ऐसा शरीर जिसकी आत्मा पवित्र और उच्च हो।
वहीं, तुर्की में इसका मतलब 'शाइनिंग मून' (Shining Moon) होता है, जबकि फिलीपीनो भाषा में यह शब्द 'गाइडेंस' के लिए इस्तेमाल होता है। हालांकि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने किस तर्ज पर यह नाम रखा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने जनवरी 2021 में अपनी पहली संतान 'वामिका' को जन्म दिया था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां