VIDEO: मैच के बीच 7वें आसमान पर पहुंचा विराट कोहली का गुस्सा, स्टंप माइक पर जाकर बोले- पूरा देश मेरी टीम के है खिलाफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Angry Virat Kohli accuses Supersport TV crew on stump for DRS- Video

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) डीआरएस के फैसले से बेहद खफा दिखाई दिए. इसका नजारा कैमरे में उस वक्त कैद हुआ जब उन्होंने स्टंप के पास जाकर अपनी नाराजगी जताई. इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या है इस वाकया से जुड़ा पूरा मामला, हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.

डीआरएस के फैसले से बौखलाए भारतीय कप्तान, ऐसे जताई नाराजगी

Virat Kohli on DRS

दरअसल यह पूरा मामला उस दौरान का है जब आर अश्विन गेंदबाजी करने लिए आए थे और उनके सामने क्रीज पर अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर थे. उन्होंने एल्गर को गेंद फेंकी और भारतीयों ने LBW के लिए अपील किया. अंपायर ने भी कप्तान डीन एल्गर को आउट करार दिया था. लेकिन, जब उन्होंने रीव्यू लिया तो फैसला पूरी तरह से पलट गया. तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. इस फैसले से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी काफी हैरानी हुई. क्योंकि गेंद विकेट को मिस कर रही थी.

हैरानी इसलिए भी हुई क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने राउंड द विकेट से गेंद फेंकी. गेंद देरी से डिफ्रट हुई और काफी ज्यादा अंदर आई. वहीं बाएं हाथ के एल्गर ने अगला पैर थोड़ा आगे बढ़ाकर गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की. एल्गर सीधा बल्ला ला रहे थे लेकिन, गेंद इतना ज्यादा अंदर थी कि वो बल्ले को छोड़ती हुई अगले पैड पर जा लगी. इसके बाद टीम इंडिया की जोरदार अपील पर मैदानी अंपायर मरे इरासमस ने उन्हें आउट करार दिया.

अपनी टीम पर फोकस कीजिए- भारतीय कप्तान

Virat Kohli angry on DRS-Video

भारतीय टीम की इस खुशी पर थर्ड अंपायर ने तब पानी फेरा जब एल्गर ने रिव्यू की तरफ इशारा किया. इसके बाद रिव्यू में देखा गया कि गेंद विकेट की लाइन में पिच हुई थी. गेंद बैट पर तो नहीं लगी लेकिन, बॉल ट्रैकिंग ने दिखाया कि गेंद की ऊंचाई इतनी थी कि वह स्टंप को मिस करते हुए जाती. तीसरे अंपायर के इस फैसले से सभी को हैरानी हुई. यहां तक कि कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने भी इस पर अपनी हैरानी जताई. इसके बाद स्टंप के पास से ऐसी आवाज आई  'यह असंभव है.

https://twitter.com/shitpostest/status/1481649182448693248?s=20

इस मैच में टीवी अंपायर की भूमिका में साउथ अफ्रीका के ही अल्लाउद्दीन पालेकर हैं. उनके फैसले से अश्विन भी काफी निराश दिखाई दिए. उन्होंने माइक स्टंप के पास आकर कहा 'सुपरस्पोर्ट यह मत करो'. तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का इस कदर गुस्सा फूटा कि उन्होंने साफ इस बात की ओर इशारा किया कि डीआरएस के दौरान अफ्रीका की ओर से धांधली की गई है. उन्होंने स्टंप माइक के पास आकर नाराजगी जताते हुए कहा,

'अपनी टीम पर फोकस कीजिए और साथ ही गेंद को चमकाएं. सिर्फ विपक्षी टीम पर ध्यान न दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पूरा देश मेरी टीम के खिलाफ खेल रहा है'.

Virat Kohli IND vs SA Cape Town Test 2022 Virat Kohli Latest Video