शतक जड़ने से चूके विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा, जमकर पीटा अपना सिर, VIDEO देख हैरत में फैंस
Published - 09 Oct 2023, 05:46 AM

Table of Contents
Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ICC वर्ल्ड कप 2023 का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया। इस मैच में 200 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया। भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (केएल राहुल) ने शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। मैच में कोहली वाकई काफी शानदार पारी खेले, लेकिन जैसे ही वह आउट हुए, उनका गुस्से सातवें आसमान पर दिखा। ड्रेसिंग रूम में उन्होंने जमकर गुस्सा निकाल, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी कर दिया कि फैंस के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था। इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।
Virat Kohli का एक गलत शॉट पड़ा उन पर भारी
दरसअल ऑस्ट्रलिया से मिले 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उन्होंने तीन विकेट शुरुआती में ही गवा दिए। इसके बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने पारी को संभाला। इस दौरान उनका साथ केएल राहुल ने दिया। विराट ने 85 रन और राहुल ने 97 रन की पारी खेली। इस मैच में दोनों खिलाड़ी शतक पूरा नहीं कर सके। मैच में विराट की काफी सयम वाली पारी देखने को मिली। लेकिन वह एक गलत शॉट खेल आउट हो गए, जिस बात से वह काफी नाराज दिखे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
शतक से चूकने के बाद विराट ने पीटा अपना सिर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/KL-Rahul-and-Virat-Kohli-.jpg)
आपको बता दे कि हेजलवुड ने जब विराट कोहली (Virat Kohli) का शिकार किया तो भारत को जीत के लिए 33 रन चाहिए थे। बाउंसर पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में विराट ने फील्डर को इजी कैच दे दी। जीत की दहलीज पर खड़े विराट आउट होकर लौटे। चेपॉक के दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनको बधाई दी। हालांकि गलत शॉट खेलने और शतक से चूकने की नाराजगी विराट के चेहरे पर साफ झलक रही थी।
हालांकि ये दुख उन्होंने भले ही दर्शकों के बीच स्टेडियम में जाहिर नहीं किया। लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनके रिएक्शन ने ये बता दिया कि वो अपने इस गलत फैसले से कितना निराश हैं। ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद विराट अपने आउट होने के तरीके से खुद पर गुस्सा निकालते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान जमकर अपना सिर पीटा, जो फैंस के लिए एक भावुक कर देने वाला पल था। कोहली शतक के बेहद करीब थे लेकिन उनकी एक गलती ने इस पानी फेर दिया। जिसकी निराशा दिग्गज के चेहरे और रिएक्शन दोनों में दिखी। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
King, You definitely deserved a Century.❤️#ViratKohli #INDvAUS pic.twitter.com/PjymoM01ue
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) October 8, 2023
Virat Kohli और केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले ही मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत हासिल की है। मालूम हो कि इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी सिर्फ 199 रन पर ख़त्म हो गई। इन रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 52 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच तो गुस्से से लाल हो गए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी ने पकड़ लिया सिर, वायरल हुआ VIDEO
Tagged:
Virat Kohli World Cup 2023 team india india vs australia ind vs aus