WTC Final: लंदन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। आज इस मैच का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 400 रन का आंकड़ा पार किया। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जब सौरव गांगुली विराट कोहली को नजरअंदाज करते नजर आए। इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है
सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच फिर से विवाद
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सौरव गांगुली और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज मैदान पर मैच का विश्लेषण कर रहे थे. तभी विराट कोहली कैमरे पर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह से बात करते नजर आए। इसके कुछ ही देर बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली फ्रेम में नजर आए। लेकिन तभी विराट कोहली वहां से निकल चुके थे.
सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच दरार
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष से मिले बिना ही चले गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना के बाद विराट कोहली मैदान में दौड़ते नजर आए. वायरल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में भी एक-दो मैचों के दौरान दोनों के बीच हाथ न मिलाने को लेकर मामला सामने आया था.
इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। हालांकि एक बार जब दोनों आईपीएल 2023 में बात करते दिखे तो इन दोनों दिग्गजों के बीच विवाद की अटकलों पर विराम लग गया। हालांकि wtc final में फिर से ऐसा होने से फैंस के बीच ये चर्चा फिर से होने लगी है.
वीडियो देखें
— binu (@sachhikhabars) June 8, 2023
— binu (@sachhikhabars) June 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दबदबा बनाया
इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FINAL) मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 427 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे हैं।