Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सौरव गांगुली ने झाड़ा पल्ला, कहा- ये फैसला उनका...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सौरव गांगुली ने झाड़ा पल्ला, कहा- ये फैसला उनका...

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैसले से फैन को चौका दिया. विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी को छोड़ देने की बात कही. इस खबर के बाद विराट के फैन काफी मायूस और निराश दिखे. वहीं विराट के इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौका दिया है. विराट के इस फैसले पर भारतीय टीम के BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का रिएक्शन सामने आया. जिसमें उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रशंसा की.

सौरव गांगुली ने Virat Kohli के लिए कही ये बात

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार की शाम पूरी दुनिया को चौंका कर रख दिया. दरअसल इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने का फैसला किया. उनके इस फैसले के बाद दुनियाभर से लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. जिसमें वो अपने अपने विचार रख रहे हैं. कुछ दिन पहले BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) की अनबन की खबरें भी सुनने को मिली थी, लेकिन एक बार फिर सौरव गांगुली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि.

"विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है .उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है .. वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे. एक महान खिलाड़ी. बहुत बढ़िया"

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद विराट कोहली और सौरव गागुली के रिश्तों में खटास देखने को मिली थी. विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनसे टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए नहीं कहा गया था. चीफ सेलेक्टर्स चेतन शर्मा ने हालांकि कोहली के बयान का खंडन किया था. मगर इसके बाद सौरव गांगुली का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था.

जय शाह ने Virat Kohli की गिनाई उपलब्धियां

विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने वाले ट्विट पर BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी विराट कोहली को रीट्वीट किया. जिसमें उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा-

इन्हें शुभकामनाएं, #TeamIndia कप्तान के रूप में एक जबरदस्त कार्यकाल रहा. विराट ने टीम को एक क्रूर फिट इकाई में बदल दिया. जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत खास रही है.

Sourav Ganguly Virat Kohli bcci jay shah