वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने के 24 घंटे पहले बड़ा उलटफेर, इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री

Published - 04 Oct 2023, 05:29 AM

World Cup 2023 शुरू होने के 24 घंटे पहले बड़ा उलटफेर, इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की अचानक हुई टीम इंडिया में...

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले के कुछ दिन बेहद निराशाजनक रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने थे लेकिन दोनों ही मैच बारिश की वजह से पूरी तरह धुल गए. इस वजह से टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिल पाया और अब सीधे 8 अगस्त को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में उतरेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़ी खुशखबरी मिली है.

टीम से जुड़े दो दिग्गज

Virat Kohli-Shreyas Iyer
Virat Kohli-Shreyas Iyer

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले अभ्यास की कमी से जूझ रही भारतीय टीम को दो बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) निजी कारणों से टीम से अलग हुए थे लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों बल्लेबाज टीम से तिरुवनंतपुरम में जुड़ गए हैं.

फॉर्म में चल रहे दोनों बल्लेबाज

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाफ संपन्न वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था. वहीं इंजरी से लौट रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जबरदस्त टच में दिखे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाई थी.

विश्व कप के लिए बेहद अहम

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली और 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले श्रेयस अय्यर मौजूदा भारतीय बैटिंग क्रम की रीढ़ हैं और विश्व कप में इन दोनों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं. विराट अपने पिछले 10 वनडे की 7 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक तथा श्रेयस अय्यर पिछली 10 पारियों में 1 शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर का नहीं होगा ODI मैच, बल्कि सिर्फ इतने ओवर का होगा वनडे खेल

Tagged:

Virat Kohli team india World Cup 2023 shreyas iyer