Virat Kohli और सचिन तेंदुलकर में कौन है ज्यादा बेहतर बल्लेबाज? जानिए खुद मास्टर ब्लास्टर का क्या सोचना है

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

भारतीय (Team India) पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती है. विराट पिछले 2 सालों से अपने पुराने टच में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद फैंस  को उम्मीद है कि, वह बहुत जल्द सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. हालाँकि कोहली (Virat Kohli) ने हमेशा सचिन के साथ अपनी तुलना को गलत बताया है. और कहा कि सचिन दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक है. और अब खुद सचिन ने भी इस सवाल का एक मजेदार जवाब दिया है.

सचिन तेंदुलकर ने विराट से अपनी तुलना को लेकर दिया जवाब

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) शुरुआत से ही कहते आये है कि, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को देखते हुए ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसलिए उनके साथ तुलना करना बिल्कुल गलत है. अब इस तुलना को लेकर खुद तेंदुलकर से सवाल किया गया और इसका जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया. तेंदुलकर से ग्राहम बेन्सिंगर (Graham Bonsinger) के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन दोनों में से बेहतर क्रिकेटर कौन है? तो तेंदुलकर ने कहा,

हम दोनों का एक टीम में होना कैसा रहेगा

वह अब तक के सबसे कम्प्लीट बल्लेबाज हैं

Virat Kohli

इससे पहले खुद विराट कोहली (Virat Kohli) भी इन सवालों का कई बार जवाब दे चुके हैं. कुछ समय पहले जब  ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में जब गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) ने कोहली से इससे जुदा सवाल किया था तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,

आप केवल उनकी तुलना कर सकते हैं जो तुलना के योग्य हैं. आप मेरी तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं जिसकी वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. स्किल्स लेवल के मामले में उनके सामने कहीं नहीं टिकता हूँ . वह अब तक के सबसे कम्पलीट बल्लेबाज हैं. फिर आप तुलना भी कैसे कर सकते हैं? मैंने हमेशा कहा है कि यह सही नहीं है. उन्होंने हमें जो दिया है, उसके कारण तुलना करना गलत है. यह पीढ़ी की उनके साथ तुलना करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

Virat Kohli sachin tendulkar team india