विराट-रोहित की वापसी पर लगा ब्रेक! पर्थ वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

Published - 14 Oct 2025, 12:10 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) भी खेलते नजर आने वाले हैं।

लेकिन इस वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही दोनों की वापसी पर खतरा मंडराने लगा है। आखिर ऐसा क्यों है और किस वजह से दोनों का कमबैक डिले हो सकता है, हम आपको ऐसा आर्टिकल में विस्तार से सब कुछ बताते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब खेली जानी है वनडे सीरीज?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आने वाले हैं।

दोनों खिलाड़ी मार्च महीने के बाद भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेंगे। 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस पहले वनडे मुकाबले को लेकर एक बड़ा झटका दोनों की वापसी को लेकर लगता नजर आ रहा है।

Virat Kohli- रोहित की वापसी पर लग सकता है ब्रेक

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले हैं, जिसके लिए थोड़ी देर पहले ही वह दिल्ली पहुंच भी गए हैं। यहां से वह सीधा टीम होटल के लिए जाएंगे। रोहित शर्मा भी आज दिल्ली में दोपहर तक पहुंच सकते हैं।

लेकिन दोनों की वापसी पर फिलहाल ब्रेक लगता नजर आ रहा है, क्योंकि 19 तारीख के दिन पर्थ के मैदान पर मौसम साफ नहीं है और बारिश की संभावनाएं नजर आ रही हैं। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की वापसी पर ब्रेक लगता दिखाई दे सकता है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, प्रीति जिंटा की PBKS से खेले 6 खिलाड़ियों को मौका

पहले वनडे मुकाबले में बारिश का साया

भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर 19 अक्टूबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस पहले वनडे मुकाबले को लेकर इस तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही है कि पहले वनडे मुकाबले में बारिश अपना खलल डाल सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 18 तारीख की रात और 19 अक्टूबर को सुबह पर्थ में बारिश के आसार हैं। 19 तारीख को ही पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है।

ऐसे में पहले वनडे मुकाबले में अगर बारिश अपना खलल डालती है तो फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी थोड़ा और आगे बढ़ सकती है। क्योंकि दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड के मैदान पर 23 अक्टूबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें : ENG-W vs PAK-W 16th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल, कितने बनेंगे रन और कौन रहेगा विजेता? जानें मैच प्रेडिक्शन

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus cricket news

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला मार्च 2025 में खेला था।