युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उतरेंगे विराट-रोहित, इस दिन आएंगे एक्शन में नजर
Published - 13 Aug 2025, 08:01 AM | Updated - 13 Aug 2025, 08:19 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे सीरीज में ही टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। आईसीसी टी-20 विश्वकप जीताने के बाद दिग्गजों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले दोनों ने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली थी। दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही मैदान पर एक्शन में दिखाई देंगे। उनके मैदान पर वापसी की तारीख सामने आ चुकी है। साथ ही वो युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आने वाले हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी तय कर दी है। ये निर्णय बीसीसीआई ने दोनों दिग्गजों के वनडे विश्वकप खेलने को लेकर किया है। क्या है पूरी बात? जानिए...
इन दिन मैदान पर उतरेंगे Virat Kohli और रोहित शर्मा!
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मैदान पर वापसी की तारीख सामने आ गई है। दोनों ही खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने नजर आएंगे। ये टूर्नामेंट इस साल के आखिर में शुरू होगा और 24 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच में खेला जाएगा। दावा किया जा रहा है कि हिटमैन और विराट इस घरेलू टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते दिखाई देंगे।
वनडे विश्वकप में जगह बनाने के लिए Virat Kohli-रोहित खेलेंगे टूर्नामेंट
विराट कोहली मौजूदा समय में 36 साल और रोहित शर्मा 38 साल के हैं। आईसीसी वनडे विश्वकप साल 2027 में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों दिग्गज जब टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, तो उनकी लय और फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी के चलते बोर्ड दोनों दिग्गजों पर घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए दबाव डाल सकता है।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भारतीय क्रिकेट में रोहित और कोहली को मौका मिल सकता है। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। बता दें, विराट कोहली आखिरी बार साल 2010 और रोहित शर्मा साल 2018 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे।
Virat Kohli-रोहित के वनडे विश्वकप में खेलने पर गंभीर ने क्या कहा?
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बातचीत के दौरान साफ कहा था कि उनका पूरा फोकस इस समय अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप पर है। वहीं, वनडे विश्वकप की बात करें, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की फिटनेस और लय पर सभी चीजें निर्भर हैं। अगर दोनों खिलाड़ी लय में होते हैं, तो उन्होंने मौका दिया जाएगा। फिलहला दोनों प्लेयर्स वनडे विश्व कप 2027 में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर