रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हो गई है। एक साल के बाद वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही दोनों टी20 टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली अपने शानदार कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच बीसीसीआई ने दोनों धाकड़ बल्लेबाजों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
14 महीने बाद एक साथ मैदान पर उतरे Rohit Sharma-Virat Kohli
14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इंदौर के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। विराट कोहली के फैंस के लिए यह मैच काफी खास है। क्योंकि वह एक साल के बाद भारत के लिए इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने वाले हैं।
लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जोकि फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। यह वीडियो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा का है, जिसमें दोनों बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भिड़ंत से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया और खूब छक्के-चौके बरसाए।
𝙍𝙀𝘼𝘿𝙔 to roar in Indore 😎 👌@ImRo45 🤝 @imVkohli #TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bYrWlR2TPT
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Rohit Sharma चाहेंगे आतिशी पारी खेलना
महोली में सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बल्लेबाजी करने का समय नहीं मिल सका। वह दो गेंदों पर बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए थे। इसकी वजह से रोहित शर्मा और टीम इंडिया के समर्थक काफी निराश भी दिखाई दिए। हालांकि, अब दूसरे टी20 मैच में कप्तान तूफ़ानी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। बता दें कि पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब दूसरा मैच अपने नाम करके भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां