Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करनी है. टीम इंडिया की घोषणा में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उनकी फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद से ही टीम की घोषणा होगी.
भारतीय क्रिकेट का ये भी एक स्वरुप है कि किसी खिलाड़ी की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए किया जा रहा है वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका करियर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बर्बाद हो गया और वे बड़े खिलाड़ी होते हुए भी घरेलू क्रिकेट तक सीमित रह गए हैं.
Rohit Sharma-Virat Kohli की कप्तानी में बर्बाद हुआ करियर
क्या आपको पता है कि टेस्ट में भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है. आपके मुँह पर झट से वीरेंद्र सहवाग का नाम आएगा. सहवाग ने दो तिहरे शतक लगाए थे. लेकिन एक और खिलाड़ी है जो भारत की तरफ से टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाला दूसरा क्रिकेटर है. नाम है करुण नायर. करुण नायर (Karun Nair) ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन की पारी खेली थी. उसी मैच में के एल राहुल ने भी 199 रन बनाए थे.
तब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) थे. के एल राहुल को आगे बढ़ा दिया गया अभी भी उनके लिए एशिया कप की टीम घोषित नहीं की जा रही है वहीं करुण नायर को टीम में फिर मौका ही नहीं दिया गया. विराट की कप्तानी में तो उन्हें मौके नहीं ही मिले. रोहित शर्मा ने भी इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को अवसर नहीं दिया.
घरेलू क्रिकेट में भी मौका नहीं
तिहरा शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया द्वारा भूला दिए करुण नायर का आत्म विश्वास लगातार कम होता गया और इसका परिणाम ये हुआ कि उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और वे पहले IPL और फिर घरेलू क्रिकेट से भी बाहर हो गए. अब वे स्थानिय टूर्नामेंट में भी खेलते हुए नजर आते हैं.
फिलहाल वे महाराजा टी 20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं और मैसूर वॉरियर्स के कप्तान हैं. इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक पोस्ट की थी और रणजी मैच खेलने की इच्छा जताई थी. बड़े स्तर पर अवसर की कमी की वजह से ये 31 साल का बल्लेबाज संन्यास लेने को मजबूर हो सकता है.
करुण नायर का करियर
करुण नायर ने भारतीय टीम की तरफ से 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं. टेस्ट में एक तिहरा शतक सहित 506 रन और वनडे में उन्होंने 46 रन बनाए हैं. इसके अलावा 85 प्रथम श्रेणी मैंचों में 15 शतक और 27 अर्धशतक जड़ते हुए 5922 रन, 90 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 2119 रन और 150 टी 20 मैचों में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2989 रन बनाए हैं.
ये भी पढें- भारत छोड़ विदेश गए इन दो 2 खिलाड़ियों ने कटाई नाक, शाहिद अफरीदी की टीम के खिलाफ 12 गेंदों में टेके घुटने