रोहित-विराट ने अपना करियर बचाने के लिए इस खिलाड़ी को बनाया बलि का बकरा, बन सकता था भारत का स्टीव स्मिथ
Published - 09 Jul 2023, 10:50 AM
Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस टेस्ट में भारतीय टीम को मिली हार की वजह खराब बल्लेबाजी थी. अजिंक्य रहाणे को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका.
इसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल थे. हार के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. कप्तान और पूर्व कप्तान तो टीम में मौजूद हैं लेकिन एक बड़े खिलाड़ी पर हार का सारा ठीकरा फोड़ते हुए उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Cheteshwar-pujara-8.jpg)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है. जब टेस्ट स्कवैड का ऐलान हुआ तो उसमें से टेस्ट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का नाम गायब था. कहा गया कि युवाओं को मौका देने के लिए उन्हें ड्रॉप किया गया है. वे अब भी टीम में वापसी कर सकते हैं.
हालांकि ये कारण गलत है लेकिन अगर इसे सही भी मान ले तो फिर 35 साल के इस खिलाड़ी के ड्रॉप करने के साथ ही 36 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी ड्रॉप करना चाहिए था. 35 साल के रहाणे की टीम में वापसी की जरुरत ही क्या थी. साफ है कि, चेतेश्वर पुजारा को फाइनल में मिली हार के लिए बली का बकरा बना दिया गया जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी रन नहीं बना पाने के बावजूद टीम में हैं.
तीनों बल्लेबाज रहे थे फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rohit-sharma-9-1.jpg)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा तीनों ही फ्लॉप थे. रोहित शर्मा दोनों पारियों में 15, 43 विराट कोहली दोनों पारियों में 14, 49 और चेतेश्वर पुजारा दोनों पारियों में 14 और 27 रन बनाकर आउट हुए. फ्लॉप तीनों हुए लेकिन जब टीम से ड्रॉप करना था सिर्फ चेतेश्वर पुजारा का ही नाम आया जो इस खिलाड़ी के साथ अन्याय है.
डोमेस्टिक में दिखाई ताकत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Cheteshwar-Pujara.jpg)
टीम से ड्रॉप होने के बाद चेतेश्वर पुजारा का कोई बयान नहीं आया. उन्होंने बल्ले से जवाब देना उचित समझा और दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित करते हुए चयनकर्ताओं को बता दिया कि उन्हें ड्रॉप करने का उनका फैसला गलत था. अब देखना है वेस्टइंडीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा 103 टेस्ट में 19 शतक की मदद से 7195 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर के जिगरी दोस्त का रिश्तेदार करेगा टीम इंडिया में एंट्री! हार्दिक-जडेजा जैसे ऑल राउंडर की छुट्टी तय