बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli-रोहित की सिट्टी-पिट्टी हो जाती है, शर्मनाक आंकड़े दे रहे हैं गवाही
बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli-रोहित की सिट्टी-पिट्टी हो जाती है, शर्मनाक आंकड़े दे रहे हैं गवाही

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के महानतम बल्लेबाज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कई मुकाम हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसे खूंखार टीमों के खिलाफ भी रोहित शर्मा और विराट कोहली का डंका बजता है। लेकिन बांग्लादेश टीम के सामने आते ही इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की सिट्टी-पिट्टी घूम हो जाती है। इस बात की गवाही हिटमैन और किंग कोहली (Virat Kohli) के आंकड़ें दे रहे हैं।

Virat Kohli का बांग्लादेश के खिलाफ बल्ला रहता है खामोश

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है, जिसके लिए चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश के नए नवेले गेंदबाज हसन महमूद के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।

जहां दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहीं वे 6-6 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस पारी से फैंस काफी निराश नजर आए। हालांकि, ऐसा पहली बार ही नहीं हुआ है जब इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में अपना विकेट खो दिया।

Rohit Sharma भी बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप

अगर रोहित शर्मा IND vs BAN टेस्ट की पिछली चार पारियों की बात की जाए तो वह 39 बनाए हैं। इस दौरान वह तीन बार छह रन बनाकर आउट हुए हैं, जबकि एक पारी में हिटमैन 21 रन ही बना सके। वहीं, नजर डाली जाए विराट कोहली की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में आखिरी कुछ पारियों की तो वह 31 रन बनाने में कामयाब रहे है। उनका सर्वाधिक स्कोर 24 का रहा है।

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था, जबकि हिटमैन इस टीम के खिलाफ एक भी सेंचुरी नहीं बना सके हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के इन आंकड़ों को देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि उनकी बांग्लादेश के खिलाफ सिट्टी-पिट्टी घूम हो जाती है।

IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहा भारत का बल्लेबाजी क्रम

इसी के साथ बताते हुए चले कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए। इन दोनों बल्लेबाजों का स्कोर क्रमशः 0 और 16 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। इनमें से चार विकेट हसन महमूद ने अपने नाम की।

यह भी पढ़ें: कब और कहां होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?इस बांग्लादेशी गेंदबाजी ने किया विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में आउट शुभमन गिल के आउट होने पर हंसते नजर आए रविचंद्रन अश्विन 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन