ODI रैंकिंग में रोहित-विराट ने लगाई लंबी छलांग, तो शमी-सिराज को हुआ नुकसान, खतरे में शुभमन गिल की बादशाहत

Published - 22 Nov 2023, 09:47 AM

ICC ODI Rankings: रोहित-विराट ने लगाई लंबी छलांग, तो शमी-सिराज को हुआ नुकसान, खतरे में शुभमन गिल की...

ICC ODI Rankings: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लेटेस्ट वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी कर दी है. जिसमें टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वनडे रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा है. वह नबंर-1 की पोजिशन पर विराजमान है.

जबकि विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को जबरदस्त फायदा हुआ है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने छलांग लगाई है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि ताजा रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में कौन सा खिलाड़ी किस पायदान पर खिसक गया है.

ICC ODI Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार

विश्व कप में शुभमन गिल कोई शतकीय पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली. जिसका फायदा उन्हें ICC ने लेटेस्ट वनडे (ICC ODI Rankings) में मिला. गिल 826 अंकों के साथ पहले शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. जबकि विश्व कप में साधारण प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की रैंकिंग में कोई अपडेट नहीं हुआ. वह 824 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर ही है.

रोहित-विराट को हुआ जबरदस्त फायादा

Rohit Sharma And Virat Kohli (1)

ICC ने लेटेस्ट वनडे (ICC Rankings) में टॉप-3 में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. पहले स्थान पर गिल है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नबंर-3 और 4 की पोजिशन अपने नाम कर ली है.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप में 2 शतकीय पारी के दम पर 11 मैचों में 1065 रन बनाए थे. जिसकी वजह 791 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गए है. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं.

क्विंटन डी कॉक तीसरे स्थान से सीधा पांचवे स्थान पर खिसक गए है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सातवें स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन को 2 पायदान नुकसान हुआ वह 6 से आठवें पहुंच गए.

मोहम्मद शमी और सिराज को हुआ नुकसान

Siraj and Shami
Siraj and Shami

अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) 726 अंकों के साथ पहले स्थान पर गए हैं.भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को (Mohammed Siraj) विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. वह ज्यादा विकेट नहीं ले पाए, उन्हें एक अंक का नुकसान हुआ है. उनकी जगह जोश हेजलवुड ने ली.

जबकि सिराज 699 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आए गए. वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने अपने आप को टॉप 10 में बनाए रखा है, हालांकि दोनों खिलाड़ियों को 1-1 अंक नुकसान झेलना पड़ा. कुलदीप छठें तो शमी 10वें स्थान पर है.

यह भी पढ़े: VIDEO: बांग्लादेश में शाकिब अल हसन के साथ हुई मारपीट! फैंस ने कपड़े पकड़कर खींचा, जमीन पर गिरा डाला

Tagged:

ICC ODI Rankings Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.