आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल ग्राउंड पर ये भिड़ंत होगी। जहां टीम इंडिया के प्लेयर्स का एक बैच इंग्लैंड पहुंच गया है, तो वहीं दूसरा आईपीएल के बाद वहां जाएगा। पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत और कंगारू टीम न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट मैच खेलने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उमेश यादव के लिए ये वेन्यू बेहद ही खास है।
विराट कोहली ने द ओवल में दिलाई थी भारत को जीत
दरअसल, साल 2021 में भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। जिसका चौथा मुकाबला द ओवल में खेला गया। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने दो से छह सितंबर तक इंग्लिश टीम को टक्कर दी। कोहली ने कप्तानी पारी खेलती हुए 50 रन बनाए, जबकि शार्दुल ठाकुर के बल्ले से 36 गेंदों पर 57 रन की पारी देखने को मिली।
भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं हो सकी इसलिए वह पहली पारी में 191 रन ही बना सकी। इसके जवाब में मेजबान टीम ने 290 रन बनाकर लीड हासिल कर ली। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के हाथों में क्रमशः तीन और दो सफलता लगी।
रोहित शर्मा ने जड़ा था शानदार शतक
दूसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 127 रन की पारी खेल टीम इंडिया की मुश्किलों को कम किया। चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से भी 60 रन की उपयोगी पारी आई। शार्दुल ठाकुर ने 60 रन, ऋषभ पंत ने 50 रन और विराट कोहली ने 44 रन बनाए। इन पारियों के बूते मेहमान टीम ने 466 रन बना दिए और बड़ा लक्ष्य कायम किया।
जिसके जवाब में इंग्लैंड 210 रन बनाने में कामयाब हुई और 157 रन से हार झेली। वहीं, रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब। ऐसे में अब एक बार फिर भारतीय टीम द ओवल में शानदार जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और उमेश यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घात