Mukesh Kumar: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट मैच त्रिनादाद में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पारी शुरूआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा और जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी टीम इंडिया केो मजबूत शुरूआत दिलाई.
दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई. वहीं इस मैच में दिलचस्प बात यह रही कि बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू कैप मिलाया. इस दौरान मुकेश भावुक हो गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टीम इंडिया की कैप मिलते ही भावुक हुए Mukesh Kumar
त्रिनादाद में वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 2nd Test) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू का मौका मिला. लंबे इंतजार और कड़े संघर्ष के बाद उनका टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का सपना पूरा हो गया.
डेब्यू कैप लेने के दौरान मुकेश काफी भावुक हो गए. इस गौरवान्वित लम्हें उनकी आखें नम हो गई, तो वहीं साथी खिलाड़ियों ने उनका दिलासा देते हुए उनकी पीथ थपथपाई. वीडियों में देखा जा सकता है कि कोच राहुल द्रवड़ि से लिए विराट-रोहित ने मुकेश पास जाकर हाथ मिला और उन्हें डेब्यू कैप के लिए मुबारक बाद दी.
ऐसा रहा मुकेश का करियर
इसी साल मुकेश ने अगस्त में उनका चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था, वह ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खेले. इस दौरान उन्होंने अच्छी छाप छोड़ी. बता दें कि मुकेश ने अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जबकि लिस्ट ए मैच 24 मैच खले हैं. क्रमानुसार 126 और 26 विकेट लिए हैं.वह टी20 में 17 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं. मुकेश 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
क्लिक कर यहां देखें पूरा वीडियो...
A day to remember! 😊
A moment to cherish for #TeamIndia's newest debutant - Mukesh Kumar 👏#WIvIND pic.twitter.com/mULZ0Ro3PH
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023