रोहित ने विराट के मुंह पर लगाया गुलाल, फिर कोहली ने बस में जमकर किया भांगड़ा, टीम इंडिया के होली जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli and rohit sharma celebrating holi together in team bus watch video

भारत देश पूरी तरह से इस समय होली (Holi) के रंग में रंगा हुआ है, कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक इस पर्व की धूम है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम इस से अछूती कैसे रह सकती है। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से लौहा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों ने होली का जश्न मानने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ा है। आज यानि 7 मार्च को होलिका दहन के मौके पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक दूसरे के ऊपर रंग-गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli और Rohit Sharma ने साथ मनाई होली

publive-image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के 2 स्तम्भ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा एक दूसरे के ऊपर रंग-गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी टीम इंडिया बस में है और सबसे आगे शुभमन गिल सभी लम्हों को कैमरा में कैद कर रहे हैं।

उनके ठीक साथ में विराट ट्रेंडिंग सॉन्ग पर नाच रहे हैं। इसके ठीक बाद हाथ में नीले रंग का गुलाल लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आ जाते हैं। वह अपने दोनों हाथ हवा में उड़ाकर नाचते हैं और फिर विराट के चेहरे की ओर गुलाल उड़ाते हैं। इसके बाद कोहली भी जमकर भांगड़ा करने लगते हैं, वीडियो में इन 2 दिग्गजों के अलावा सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी नजर आते हैं।

यहां देखें वीडियो - 

Rohit Sharma ने बस में बाकी खिलाड़ियों के साथ ली सेल्फ़ी

Image

वायरल वीडियो के अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों के द्वारा मनाए गए होली जश्न की तस्वीरें भी खूब पसंद की जा रही है। एक तस्वीर में रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, चेतेशर पुजारा और कुलदीप यादव के साथ रंग में रंगे हुए सेल्फ़ी लेते हुए नजर आए हैं। यह तस्वीर भी टीम बस की ही है, ऐसे में खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी नजर आए हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में मौजूद है, वायरल हो रहे वीडियो और फ़ोटो संभवतः प्रैक्टिस से लौटने के होंगे।

यह भी पढ़ेंWPL 2023: विदेशी महिला खिलाड़ियों पर चढ़ा होली का खुमार, रंग-गुलाल उड़ाते हुए देसी स्टाइल में लगाए ठुमके, यहां देखें –

Virat Kohli team india Rohit Sharma