एक साथ टीम इंडिया से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच, सामने आई बड़ी अपडेट
Published - 01 Mar 2024, 08:13 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के दो स्तंभ हैं. दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की जान हैं. इन दोनों ने भारत को कई बार कई मैच जिताए हैं. रोहित और विराट के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं कि वे किस तरह के खिलाड़ी हैं. लेकिन टीम इंडिया के दोनों स्तंभ अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. फिलहाल रोहित 36 साल और विराट 35 साल के हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों दिग्गज जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऐसे में दोनों कब अब अपना आखिरी मैच खेलेंगे आइये जानते हैं.
इस दिन Virat Kohli और Rohit Sharma लेंगे एक साथ संन्यास
मालूम हो कि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. यह टूर्नामेंट 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका फाइनल मैच 29 जून को होगा. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते नजर आने वाले हैं. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है और जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लेती है, तो इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद विराट और रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसी भी संभावना है कि ये दोनों टी20 क्रिकेट फॉर्मेट को ही अलविदा कह सकते हैं. यानी उनका फोकस सिर्फ टेस्ट और वनडे पर रहेगा.
सिर्फ टी20 क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के दो सबे बड़े कारण हैं. पहला दोनों खिलाड़ी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. उम्र के लिहाज से देखा जाए तो ज्यादातर क्रिकेटर तीनों फॉर्मेट नहीं खेलते हैं. वहीं दूसरा हाल के दिनों में कई युवा खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन विराट और रोहित की मौजूदगी के कारण युवाओं को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. ऐसे में इन सभी बातों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का मन बना सकते हैं.
विराट-रोहित आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते आए थे नजर
गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय क्रिकेट में ऐसी चर्चा थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. क्योंकि वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ये दोनों इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए थे. लेकिन इन चर्चाओं पर तब विराम लगा जब रोहित और विराट दोनों जनवरी में अफगानिस्तान सीरीज में नजर आए. इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पुष्टि की कि आने वाले विश्व कप में भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. यह भी पुष्टि हुई है कि किंग कोहली भी हिटमैन के साथ इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. लेकिन इस वर्ल्ड कप के बाद दोनों संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रणजी खेलने के लायक भी नहीं है ये 3 खिलाड़ी, फिर भी BCCI से मुफ्त में ऐंठ रहे हैं करोड़ों की सैलरी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर