विराट कोहली ने कुलदीप यादव को गर्दन से मैदान पर खदेड़ा, ऋषभ पंत ने पकड़ी टांग, VIDEO वायरल
Published - 20 Sep 2024, 10:47 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑफ कैमरा और ऑन कैमरा नटखट अंदाज किसी से छिपा नहीं है. वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी मैदान के अंदर-बाहर मस्ती करने में कोहली से पीछे नहीं रहते हैं.
सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो सामने आया है जिसमें विराट- पंत स्पिनर गेंदबाज के साथ डंडा डोली (हाथ-पैर पड़कर खिंचातानी) करते हुए नजर आए. वीडियों देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Virat Kohli-पंत ने कुलदीप के साथ की जमकर मस्ती
चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया. जहां विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर गेंदबाजों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है.
जिसमें भारती प्लेयर वार्मअप कर रहे हैं. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच कुछ ओर ही चल रहा था. जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता हैं कि तीनों खिलाड़ी जमकर मस्ती कर रहे हैं.
कोहली ने कुलदीप की पकड़ी गर्दन तो पंत ने खींची टांग
विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मस्तमौला खिलाड़ी है. मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वार्म अप कर रहे थे. तबी उनके पास पंत और विराट आ जाते हैं.
जिसमें देखा जा सकता हैं. विराट कोहली वार्मअप करने रस्सी से पीछे की ओर खींच रहे हैं तो दूसरी ओर पंत ने कुलदीप के पैर पकड़े हुए हैं. इस दौरान कुलदीप बेबस नजर आए. लेकिन, अच्छी बात यह रही कि यादव ने इस बात का बुरा नहीं माना और मुस्कुराते हुए दिखाई पड़े.
What is Kohli and pant doing 😭😭😭 pic.twitter.com/KGZjiVFizk
— divz (@kohlizype) September 19, 2024
दूसरे टेस्ट में कुलदीप को मिल सकती है जगह
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर की टर्निंग पिच पर खेला जाएगा. इस मैच में चाइमैन रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता हैं. इस पिच पर कुलदीप अपनी फिरकी जा जादू दिखा सकते हैं.
यह उनका होम ग्राउंड है. यूपी की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी मैच खेले हैं. इस पिच के मिजाज को भली-भांती समझते हैं. बता दें कि ऐसे में कप्तान कानपुर में 2 तेज और 3 स्पिनर गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: आकाश दीप की रफ्तार के आगे भौचक्के बांग्लादेशी बल्लेबाज, 2 गेंदों में गिरे 2 विकेट, लगा कट-कॉपी-पेस्ट
Tagged:
kuldeep yadav rishabh pant Virat Kohli