कुछ इस तरह मैच के दौरान पंत ने कोहली को छेड़ दिया, वीडियो हो रहा वायरल
Published - 13 May 2018, 10:11 AM

दिल्ली डेयर डेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बीच शनिवार को फिरोजशाह कोटला में आईपीएल 11 का 45वां मुकाबला खेला गया. जिसमें बैंगलोर ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. बेंगलोर ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. बेहतरीन पारी खेलने के लिए एबी डीविलियर्स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. उन्होंने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72 की नाबाद पारी खेली.
आरसीबी को आखिरी 7 गेंद में 2 रन की दरकार थी लेकिन डीविलियर्स ने उसके अगले ही गेंद पर छक्का जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई. इस दौरान डीवीलियर्स ने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72 की नाबाद पारी खेली. दिल्ली की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 2, जबकि मिश्रा, पटेल और संदीप लामिछाने ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए.
The two local boys having a fun chat out there.
What do you reckon the conversation is all about?#DDvRCB @imVkohli @RishabPant777 #VIVOIPL pic.twitter.com/i2X1Y3wvza
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
मैच के बीच एक मज़ेदार पल भी आया. जब बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे. तभी अचानक विराट ने विकेटकीपर रिषभ पंत की ओर देखा और मुस्कुराने लगे. रिषभ भी उन्हें देखकर हंसने लगे. आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी दिल्ली से ही हैं और टीम इंडिया के लिए साथ में खेलते भी हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे के साथ लड़ाई नहीं मज़ाक कर रहे थे.
He clapped kohli ko awaj aai To kohli ko lga usko kuch bol rha hai so he turned his side and asked what happens to pant said nothing and clap krke btaya i jst clapping ??? m I right @imVkohli ?????????
— Garu_RCB (Luvholic) (@I6arima) May 12, 2018
#virat - Bahar nikalke Maru ?#RishabhPant -- Stump Kar dunga ?#ViratKohli - Tu Kya apne aap Dhoni samjh Raha Hain ?#Rishabh- Haan?#Virat - Ab Tu aake dikha team india Mei?#Rishabh- ary Bhaiya sorry I am just kidding#DDvRCB @imVkohli @RishabPant777 pic.twitter.com/xVMGVjl9nj
— Sir Yuzvendra chahal (@SirChahal) May 12, 2018