Virat Kohli ने इस शख्स से बात करने के बाद ही छोड़ी दिया कप्तानी से इस्तीफा !
Published - 16 Jan 2022, 12:06 PM

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ कर सबको चौका दिया है. 15 जनवरी 2022 विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट कोहली ने शनिवार की शाम को सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था कि वे अब टेस्ट प्रारूप की कप्तानी भी नहीं करेंगे. लेकिन विराट ने सबसे पहले किस शख्स को कप्तानी छोड़ने की बात बताई थी. ये बात सामने आ गई है कि कप्तानी छोड़ने से पहले विराट ने किस से चर्चा की थी.
राहुल द्रविड़ से Virat Kohli ने की चर्चा
15 जनवरी को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने तर्क दे रहे है, तो कुछ विराट कोहली के इस फैसले काफी नारज है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि विराट कोहली पर सीरीज हारने का कोई दबाव नहीं था. वो खेल की हार जीत को अच्छे से समझे हैं. हालांकि विराट कोहली ने भी अपने इस्तीफे में किसी बात का जिक्र नहीं किया. खैर ये उनका अपनी निजी फैसला था. जिसका सबने सम्मान किया है. विराट ने अपनी कैप्टेंसी में भारतीय टीम को नंबर-1 भी बनाया था.
विराट ने कप्तानी छोड़ने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे पहले टेस्ट कप्तानी छोड़ने की बात की थी. इस पर उनके काफी चर्चा हुई. विराट ने उनको ये जानकारी दे दी थी कि वे टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे रहे हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को अपने इस फैसले के बारे में बताया. विराट ने राहुल द्रविड़ को अपने फैसले के बारे में बताने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह से टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बारे में बात की थी और उनका इस्तीफा उसी समय मंजूर कर लिया गया था.
Virat Kohli का टेस्ट करियर
Virat Kohli के इस फैसले के बाद भारतीय फैन तगड़ा झटका लगा हैं. विराट कोहली अब सफेद जर्सी के लिए कभी कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. विराट कोहली अब तक टेस्ट के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शुमार है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की और 17 में हार का सामना किया. टीम ने इस दौरान 11 मैच ड्रॉ भी खेले. विराट की जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा जो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों से अधिक है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर