IPL खेलने के लिए IND vs ENG टेस्ट सीरीज से आराम कर रहे हैं ये 3 खिलाड़ी! फैंस के साथ कर रहे हैं खिलवाड़

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL खेलने के लिए IND vs ENG टेस्ट सीरीज से आराम कर रहे हैं ये 3 खिलाड़ी! फैंस के साथ कर रहे हैं खिलवाड़

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में अब तक कई खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. 10 फरवरी को आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया. अब ऐसा माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच खेली जा रही सीरीज़ में इसलिए हिस्सा नहीं ले रहे हैं, क्योंकि इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के लिए तैयारी करना है.

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli

लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का आता है, जिन्होंने अपने नीजी कारण का हवाला देते हुए पहले 2 टेस्ट मैच से आराम मांगा था, जबकि आखिरी तीन मैच से भी वे बाहर हो चुके हैं. माना जा रहा है कि कोहली आईपीएल 2024 को ध्यान मे रखते हुए भारत और इंग्लैड (IND vs ENG )के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बता दें कि सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. इसके बाद आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

publive-image

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की ओर से धमाल की गेंदबाज़ी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अब तक मेगा इवेंट के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड सीरीज़ खेलने से मना कर दिया है. शमी ने इस बात को आधिकारिक किया था कि उनके टखने में चोट है और इस समस्या से वे अब तक उबर नहीं पाए हैं, लेकिन दूसरी ओर शमी अपनी इन दिनों मीडीया इंटरव्यूज़ का खूब हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि वे आईपीएल 2024 में ही अब वापसी करेंगे.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

publive-image

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था, लेकिन वे पहले मैच के बाद हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझने लगे, जिसके लिए उन्हें दूसरे मैच से बाहर होना पड़ा. हालांकि आखिरी तीन मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन अभी भी उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर संशय बरकरार है. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने जडेजा को अब तक पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: विराट-शमी-राहुल समेत ये 6 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, अगरकर ने आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दी जगह

ये भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले RCB का ये खिलाड़ी बना दूल्हा, गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे लिए सात फेरे, तस्वीरें हुई लीक

Virat Kohli team india Mohammed Shami ravindra jadeja Ind vs Eng