एक साथ बैठकर रोएंगे गंभीर-विराट, क्रिकेट फैंस के लिए आई दिल दहला देने वाली खबर   

author-image
Pankaj Kumar
New Update
virat kohli and gautam gambhir would be disappointed after watch delhi performance in ranji trophy 2024

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच निजी रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इस बात को हर क्रिकेट फैन भली भांति जानता है. इसके बावजूद जब भी किसी एक की चर्चा होती है तो दूसरे का नाम स्वाभाविक रुप से आ जाता है. इसकी कई वजहें हैं जिनमें सबसे बड़ी वजह इन दोनों ही खिलाड़ियों का एक जगह से होना है. अब क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ है जिस पर इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगने वाला है.

Virat Kohli और गंभीर के लिए एक साथ आई बुरी खबर

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर दोनों दिल्ली से संबंध रखते हैं और भारतीय टीम से खेलने के पूर्व वे दिल्ली की टीम से खेलते थे. दिल्ली घरेलू क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. लेकिन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) 2024 की शुरुआत दिल्ली ने कुछ इस तरह की है टीम के इन दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को अफसोस होगा.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी 2024 का पहला मैच 5 साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एंट्री करने वाली पुड्डुचेरी के खिलाफ अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला. सभी को उम्मीद थी कि इस मैच को दिल्ली आराम से जीत लेगी लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा और टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली दोनों पारियों में किसी में भी 150 का आंकड़ा पारी नहीं कर सकी. विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर बड़े क्रिकेटर हैं और भारत को  अपने दम पर कई बड़े मैच जितवाए हैं. इसलिए इन खिलाड़ियों को अपने घरेलू टीम का हार देखकर दुख तो होगा ही.

ये दिग्गज खेल चुके हैं अपने शहर के लिए क्रिकेट

Virender Sehwag

दिल्ली क्रिकेट टीम का अपना इतिहास रहा है. इस टीम से विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा जैसे दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बने. दिल्ली को अपनी लिगेसी को बचाए रखने के लिए आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ये भी पढ़ें- इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर अजीत अगरकर ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ कटवा देंगे नाक

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज   

Gautam Gambhir Virat Kohli Delhi Cricket Team Ranji trophy 2024