विराट कोहली और अनुष्का की सरेआम की गई बेइज्जती, रेस्टोरेंट में बैठने तक नहीं दिया गया, इस भारतीय क्रिकेटर ने खुलासा कर चौंकाया
Published - 12 Sep 2025, 11:42 AM | Updated - 12 Sep 2025, 11:53 AM

Virat Kohli : क्रिकेट से दूर विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों लंदन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। हालांकि उनकी छुट्टियों के टूर को लेकर एक पुराना किस्सा सुर्खियों में है कि कैसे एक रेस्टोरेंट इन्हें बाहर निकाला गया था।
इस दौरान Virat Kohli के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं। यह पूरा खुलासा एक अन्य भारतीय क्रिकेटर ने किया है, जो उस वक्त उनके साथ था। इस किस्से से सामने आने पर प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।
Virat Kohli-अनुष्का से जुड़ा 'कैफे' किस्सा
भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस बार वो अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ चर्चा का केंद्र बन गए हैं। यह मामला न्यूजीलैंड (NewZealand) घूमने गए इस जोड़े को लेकर है कि कैसे एक रेस्टोरेंट ने उन्हें बाहर जाने को कहा था।
दरअसल, यह पूरा किस्सा न्यूजीलैंड में एक कैफे में विराट-अनुष्का के इंज्वाय करने से जुड़ा है। इस किस्से को बयां करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने बताया कि कैसे उनकी इस जोड़े से लगभग चार घंटे तक बात की थी, जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के एक कैफे से बाहर जाने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-विराट का नाम भी शामिल
जेमिमा ने सुनाया 4 घंटे का किस्सा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने खुलासा किया कि उन्हें और उनकी साथी और टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा के साथ लंबी बातचीत करने के कारण एक कैफे से निकलने के लिए कहा गया था। यह वाकया न्यूजीलैंड दौरे का है, जहां भारतीय क्रिकेट की महिला और पुरुष दोनों टीमें एक ही होटल में रुकी हुई थीं।
मैशेबल इंडिया (Mashable India) से बात करते हुए इस वाकये को जेमिमा ने विस्तार से बताया। उनके अनुसार, वह और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), विराट से उनकी बल्लेबाजी पर सलाह लेने की इच्छा से मिलना चाहती थीं। इसके लिए उनकी विराट-अनुष्का से होटल के कैफे में मुलाकात होनी थी, जहां वे दोनों पहले से मौजूद थे। जेमिमा ने बताया कि बातचीत इस कदर दिलचस्प होती गई कि उन्हें समय का ध्यान ही नहीं रहा कि कब 4 घंटे बीत गए।
जेमिमा ने कहा कि इस लम्बी बातचीत में कभी ऐसा नहीं लगा कि एक सीनियर प्लेयर के साथ उनकी बात हो रही है, बल्कि लगा जैसे पुराने साथी मिले हों और गपशप जारी हो। हालांकि क्रिकेट, लाइफ और अन्य मसलों पर हुई चर्चा के बीच कब चार घंटे बीते हमें अंदाजा नहीं लगा।
जब स्टाफ ने कहा निकलो बाहर
Virat Kohli-अनुष्का संग जेमिमा और स्मृति मंधाना की बातचीत इतनी लम्बी थी कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी तक उब गए थे। जेमिमा ने बताया कि स्टाफ ने जब उनसे बात की तो देख कर लग रहा था कि वो नाराज हैं। इस बीच एक स्टाफ ने उन्हें काफी समय से बैठे होने की बात सुनाते हुए रेस्टोरेंट से बाहर निकल जाने को कहा। यह कहते वक्त उसके हाथ के इशारे के तरीके से स्पष्ट था कि वो काफी समय से चिढ़ रहे थे।
स्टार महिला क्रिकेटर ने बताया कि कैसे स्टाफ के इस रवैये से हम सभी थोड़ा असहज हुए लेकिन हमारी बातचीत की वजह से जो खुशनुमा माहौल था उसे हम खराब नहीं करना चाहते थे और वहां से निकल गए। हालांकि आज जब उसके बारे में सोचती हूं तो लगता है कि वो कितने रूड थे या यह अहसास होता कि हमने उनका कितना समय खराब कर दिया था।
यह सुनकर सभी थोड़ा असहज हुए, लेकिन उस वक्त माहौल हल्का-फुल्का ही रहा। इस किस्से को याद करते हुए जेमिमा हंस पड़ीं और बोलीं कि यह मुलाकात उनके क्रिकेट करियर के सबसे यादगार पलों में से एक रही। फिलहाल, विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट से दूर लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और फैन्स उनके इस किस्से को सुनकर हैरान भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं।