वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली के घर आई बड़ी खुशखबरी, जल्द गूंजने वाली है किलकारी

Published - 30 Sep 2023, 10:54 AM

virat kohli and anushka sharma are expecting their second child

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. गुवाहाटी में वो टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलने पहुंचे हैं. इसी बीच दिग्गज के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई है. इस बारे में जानने के बाद तो फैंस के भी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है. जल्द ही दिग्गज के घर खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली हैं. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में...

Virat Kohli की पत्नी अनुष्का फिर देने वाली हैं फैंस को खुशखबरी

विराट कोहली (Virat Kohli)और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. ये दोनों के लिए एक ख़ुशी की खबर है. दोनों माता-पिता बनने के लिए उत्साहित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का फिलहाल दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी वह अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर करेंगी. इस बात की जानकारी कपल के किसी करीबी ने मीडिया से बात करते हुए दी.

अनुष्का शर्मा मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर हुईं स्पॉट

IPL 2021

आपको बता दें कि हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा को मुंबई के एक मैटरनिटी क्लीनिक में देखा गया था. इसके बाद इसकी चर्चा होने लगी. खबरों की माने तो इसी वजह से अनुष्का लोगों की नजरों से दूर हो रही हैं. जबकि अभिनेत्री कथित तौर पर कोहली के साथ यात्रा नहीं कर रही हैं. जबकि वो अक्सर अपने पति के साथ मैच के दौरान उनके साथ मौजूद रहती हैं. खबरों के मुताबिक अनुष्का विश्व कप 2023 के दौरान विराट के साथ यात्रा नहीं करेंगी. क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज को कई अलग-अलग शहरों में मैच खेलने के लिए लगातार ट्रैवल करना है.

कपल ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से रखा दूर

मालूम हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी. शादी के चार साल बाद इस जोड़े ने एक बेटी का स्वागत किया. जनवरी 2021 में, युगल पहली बार माता-पिता बने और एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका कोहली रखा गया. लेकिन वामिका के जन्म के बाद से ही कपल ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है. इसपर कोहली ने कहा था कि, "हमने फैसला किया है कि हम अपनी बच्ची को तब तक सोशल मीडिया पर उजागर नहीं करेंगे ,जब तक वह समझ न जाए और अपनी पसंद खुद न बना ले. "

ये भी पढ़ें: RCB खेमे में शामिल हुआ ये खतरनाक दिग्गज, IPL 2023 से पहले मोटी रकम देकर जोड़ा अपने साथ

Tagged:

team india anushka sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.