टेस्ट सीरीज के शुरू होने में सिर्फ 2 दिन शेष हैं और टीम के कप्तान मना रहे हैं केपटाउन में हनीमून

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला हैं इसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार हैं और मैच से पहले भी कुछ पसीना बहा रही हैं। आपको बता दें कि इस लंबे दौरे के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही नए-नए ही शादी के जोड़े विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी देखे जा सकते हैं।
दरअसल आपको बता दें कि विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 4 साल के लम्बे सफ़र के बाद 11 दिसंबर को सभी से चुपके-चुपके इटली में जाकर शादी कर दी थी जिसमें कोई भी भारतीय क्रिकेटर हिस्सा नहीं ले पाया था और सिर्फ इसमें सिर्फ परिवार ही नजर आये थे लेकिन बाद में विराट और अनुष्का ने दिल्ली और फिर बाद में मुंबई में ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी।
लेकिन अब विराट कोहली और अनुष्का भारत में नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हाँ, आपको बता दें कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम किसी दौरे पर कम जबकि हनीमून पर गयी हुई ज्यादा लग रही हैं, क्योंकि इन दिनों सभी क्रिकेटर अर्थात जिन क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पत्नियों को अफ्रीका साथ लेकर गए है वो सभी केपटाउन में इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं और बहुत सारे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अभी एक अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा किया हैं जिसमें वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ नजर आ रहे है और इसमें कोहली ने फोटो के कैप्शन भी दिया हैं "केपटाउन पूरे विश्व में बहुत अच्छी जगह हैं और उसके बाद अपनी पत्नी अनुष्का का जिक्र करते हुए लिखा हैं, साथ ही मैं अपनी के साथ हूँ हालाँकि इसमें अनुष्का का जिक्र तो नहीं किया हैं लेकिन हम यह समझ सकते हैं।
गौरतलब हैं कि भारत और अफ्रीका के बीच इस बार एक लम्बा क्रिकेट सफर हैं जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को अफ्रीका के साथ पहले तो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं और फिर बाद में 6 एक दिवसीय मुकाबले और अंत में 3 टी20 मुकाबले भी खेलने वाला हैं।