'विराट कोहली खतरनाक खिलाड़ी हैं', गिलक्रिस्ट ने की कोहली की तारीफ और बताया T20 WC में कौन सी होंगी टॉप-4 टीमें
Published - 29 Jul 2022, 12:33 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कोहली को वेस्टइडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है, क्योंकि वो इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. कोहली भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हो, लेकिन दुनिया के सबसे महान विकेटकीपरों में से एक गिलक्रिस्ट विराट की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.
गिलक्रिस्ट ने Virat Kohli पर दिया बड़ा बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Adam-Gilchrist-and-Virat-Kohli.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों करियर के सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म पर विश्वभर की नजर है. हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया.
कोहली के लिए आईपीएल 2022 का सीजन भी कोई खास नहीं रहा. उन सब के वाबजूद एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist), विराट कोहली (Virat Kohli) के मुरीद हैं. उन्होंने मिड-डे पर बातचीत के दौरान विराट की तारीफ करते हुए कहा,
'शिखर पर लगातार बने रहना निश्चित रूप से एक चुनौती है. कोहली ने रनों का पीछा करते हुए जो शतक और मैच जीताए हैं. वो काबिले ए तारिफ है. उन्होंने कई बड़े उदारहण पेश किए जो काफी कठिन है, लेकिन विराट कोहली इतने खतरनाक खिलाड़ी है. जिनके बारे में बंया कर पाना मुश्किल है'
'टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया घर में हराना मुश्किल'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/adam-gilchrist.jpg)
इस साल टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. ऐसे में एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि यहां कंडीशंस काफी अलग होती हैं. जिसके लिए बाहरी टीमों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. वहीं गिलक्रिस्ट ने बताया कि सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंच सकती हैं. गिलक्रिस्ट ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइल में पहुंचने वाली टीमों का खुलासा करते हुए कहा,
'घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत मुश्किल होगा. हालांकि मैं एक विजेता नहीं चुन सकता, मुझे यकीन है कि भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ शीर्ष चार में होगा.'
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर