इंग्लैंड के साथ खेले गए T20I सीरीज के पांचवें व फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में टी नटराजन को शामिल किया और ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ खुद मैदान पर उतरे। मैच में जिस तरह की तूफानी पारी Virat Kohli ने खेली है, उसके बाद कुछ खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप खेलने का सपना चूर हो सकता है।
Virat Kohli ने खेली 80* रनों की तूफानी पारी
केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बाद सीरीज निर्णायक मुकाबले में इन फॉर्म Virat Kohli ने रोहित शर्मा के साथ खुद ओपनिंग करने का फैसला किया। इस मैच में हिटमैन और विराट के बीच हुई साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी।
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। वहीं Virat Kohli की पारी की बात करें, तो बतौर ओपनर मैदान पर उतरे रन मशीन ने 52 गेंदों पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके व 2 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 153.85 से बल्लेबाजी की।
ईशान, राहुल, धवन के लिए खतरा बने केएल विराट
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकली हुई 80* रनों की पारी ने ईशान किशन, शिखर धवन व केएल राहुल के लिए खतरा बन गए हैं। विराट ने बतौर ओपनर पांचवें T20I मैच में 153.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए, जिस तरह की खतरनाक पारी खेली है।
उसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट विराट और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को प्राथमिकता दे सकता है। यदि ऐसा होता है, तो शिखर धवन, ईशान किशन, केएल राहुल का आगामी टी20 विश्व कप में खेलने का सपना चूर हो सकता है।
बैकअप बनकर रह जाएंगे ये बल्लेबाज
यदि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) को दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में टी20 विश्व कप के लिए चुनती है, तो ईशान किशन, शिखर धवन और केएल राहुल बैकअप बनकर रह जाएंगे।
बता दें, इस सीरीज में चार मैचों में केएल राहुल 4 मैचों में सिर्फ 15 रन बना सके, शिखर धवन को एक मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 4 रन बनाए। मगर ईशान किशन ने डेब्यू मैच में बतौर ओपनर 56 रनों की पारी खेली थी। ये तीनों ही बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने का दमखम रखते हैं।