KKR vs RCB: अंपायर से लड़ाई से पहले ये हरकत कर बैठे थे विराट कोहली, NO-BALL विवाद के बाद मचा बवाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs RCB: अंपायर से लड़ाई से पहले ये हरकत कर बैठे थे Virat Kohli, NO-BALL विवाद के बाद मचा बवाल

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडेन गार्डेन में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. केकेआर की पारी शुरु होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनके नाम के नारे लगाने लगे.

Virat Kohli की इस हरकत पर झूमे फैंस

  • विराट कोहली (Virat Kohli) फिल्ड पर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा किया कि फैंस झूमने पर मजबूर हो गए.
  • दरअसल, केकेआर की पारी शुरु होने से पहले विराट अंपायर के पास पहुँचे. उन्होंने अपना औरेंज कैप अंपायर को दिया और वॉर्म करने लगे.
  • मानो आरसीबी की तरफ से पहला ओवर वही करने वाले हैं. फैंस भी विराट को वॉर्म करता देख खुश हो गए. लेकिन विराट ने तुरंत गेंद सिराजको सौंप दी.
  • पहला ओवर सिराज ने ही फेंका लेकिन फैंस को थोड़े समय के लिए ही सही खुशी मिल गई.

अंपायर से उलझे विराट

  • गेंदबाजी के दौरान अंपायर के साथ मजा करने वाले विराट (Virat Kohli) बल्लेबाजी के समय अंपायर से उलझ गए.
  • दरअसल, विराट जिस गेंद पर आउट हुए उसे वो नो बॉल मान रहे थे.
  • गेंद कमर के उपर थी और विराट क्रीज के बाहर भी खड़े थे लेकिन इसके बावजूद फिल्ड और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया.
  • इससे विराट भड़क गए और पेवेलियन लौटने से पहले अंपायर के साथ उत्तेजना और तेज शब्दों में कुछ बोलते हुए नजर आए. विराट 7  गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली जिस गेंद पर OUT हुए वो NO-BALL थी या नहीं? जानिए क्या कहते हैं नियम

क्या अंपायर से उलझना पड़ेगा महंगा?

  • क्रिकेट का नियम ये कहता है कि अंपायर का निर्णय सही हो या गलत कोई भी खिलाड़ी उसके खिलाफ नहीं जा सकता और अंपायर से तर्क करने की भी कोई आजादी नहीं है.
  • विराट कोहली (Virat Kohli) अपना विकेट गंवाने के बाद लंबे समय तक अंपायर से बात करते हुए और उन्हें समझाते हुए नजर.
  • इस दौरान कोहली काफी गुस्से में भी नजर आए. उनके इस व्यवहार पर आईपीएल की अनुशासन कमेटी एक्शन ले सकती है.
  • अब इस मामले क्या फैसला आता है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन पहले कोहली को आउट करार दिए जाने का निर्णय और फिर उनका अंपायर के साथ बहस करना दोनो संदेह के घेरे में हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्तों पर नवजोत सिंह सिद्धू का चौंकाने वाला खुलासा, बोले – “वो दोनों दुश्मन…”

Virat Kohli KKR VS RCB IPL 2024