'रूक जा Bhn##cd इतना सेंटी...', लाइव मैच में विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को दी गंदी गाली, तो मैक्सवेल की छूटी हंसी, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
virat-kohli-abused-harpreet-brar-in-rcb-vs-pbks-ipl-2024-match-6-video-went-viral

Virat Kohli: सोमवार 25 जनवरी को आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 में मैच नंबर 6 एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. ग्राउंड पर अक्सर अग्रेशन दिखाने वाले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में फिर चर्चा का विषय बन गए.

उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. लेकिन जब वे बल्लेबाज़ी कर रहे थे. तब उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) को सरेआम अपशब्द कहे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने हरप्रीत बरार को सरेआम कहे अपशब्द

  • वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब किंग्स की ओर से 13वां ओवर करने आए स्पिन गेंदबाज़ हरप्रीत बरार मैक्सवेल को गेंद फेंकने के लिए तैयार हो जाते हैं.
  • लेकिन मैक्सी बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार नहीं होते हैं. इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) फिरकी गेंदबाज़ हरप्रीत (Harpreet Brar) को गाली देते हुए कहते हैं कि “रुक जा bhn##cd सांस तो  लेने दे. इतना सैंटी क्यों हो रहा है..”
  • विराट का ये रवैया स्टंप माइक में कैद हो जाता है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_)

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS मैच में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, IPL 2024 में कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा

  • आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला सीएसके के खिलाफ 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला था. इस मैच में आरसीबी पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी.
  • इस दौरान जब क्रीज पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब विराट ने रविंद्र जडेजा को जल्दबाज़ी करने पर टोका था. उन्होंने जड्डू से कहा था कि “भाई सांस तो लेने दे उसे” विराट का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
  • अब हरप्रीत बरार और विराट की वीडियो सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रही है.

विराट कोहली रहे जीत के हीरो

  • पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चल सका था, वे धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए थे.
  • उन्होंने पहले मुकाबले में 20 गेंद में 21 रनों की पारी खेली थी. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 49 गेंद में 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे.
  • विराट की शानदार पारी की बदौलत आरसीबी ने मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. आने वाले मैच में भी आरसीबी को विराट से ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहेंगी.

ये भी पढ़ें: LIVE मैच में विराट कोहली से मिलने आया फैन, पहले छूए पैर फिर लगा लिया गले, VIDEO जमकर हुआ वायरल

Virat Kohli RCB vs PBKS Harpreet Brar IPL 2024