आरसीबी के पूर्व मेजबान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन, उनके तेवर पर इसका किसी भी तरह का असर नहीं पड़ा है. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो से आसानी से लगा सकते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में अर्धशतक के करीब पहुंचकर विराट कोहली (Virat Kohli) को एलबीडब्ल्यू होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. लेकिन, विकेट गिरने के बाद विराट गालियों की बरसात करते हुए दिखाई दिए.
डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर आउट होने के बाद फूट पड़ा कोहली का गुस्सा
दरअसल इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. लेकिन, इस बीच जिस तरह से उन्हें बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर आउट करार दिया गया उसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर आरसीबी के पूर्व कप्तान का विकेट लिया. इसके बाद रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली का कोहली का खून खौल उठा.
विराट कोहली (Virat Kohli) के गुस्से के पीछे की वजह डेवाल्ड ब्रेविस नहीं बल्कि अंपायरिंग थी. 19वें ओवरी की पहली गेंद पर डेवाल्ड ने विराट कोहली को छकाया और गेंद जैसे ही पैड पर लगी बेबी एबी ने जोरदार अपील की. उनकी अपील पर मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें आउट करार दिया. ऐसे में बिना सोच-विचार किए बल्लेबाज ने सीधा थर्ड अंपायर की तरफ रूख किया. साथ ही उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि गेंद और उनके बल्ले से संपर्क हुआ है.
https://twitter.com/im_maqbool/status/1512987419489947656?s=20&t=Lv6eWXQdQLX1So25dGCncg
डगआउट जाते वक्त पूर्व कप्तान ने जमकर दी गालियां
हालांकि, रिव्यू के दौरान अल्ट्राएज में ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई कि गेंद और बल्ले के बीच किसी भी तरह का संपर्क हुआ है. इसलिए थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया. जिसके बाद आगबबूला हुए कोहली ने सबसे पहले गुस्से में अपना बल्ला मैदान पर दे मारा और उसके बाद उन्होंने जी भरकर गालिंया दी. हालांकि साथी खिलाड़ी उनकी शानदार 48 रन की पारी के लिए ताली बजा रहे थे.
https://twitter.com/Peep00470121/status/1512854698281209857?s=20&t=k0LwlEf1yDHhN9c3g3FKhw
लेकिन, गुस्से से में विराट कोहली (Virat Kohli) इस कदर डूब चुके थे कि डगआउट में जाते-जाते अंत तक बड़बड़ाते रहे और अंपायरिंग पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दिए. इस पूरे वायकया का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. हालांकि उन्हें जिस तरह से आउट करार दिया गया उस पर फैंस का भी गुस्सा देखने को मिला. लेकिन, पूर्व कप्तान के आउट होने का टीम की जीत पर किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ा और मुंबई को लगातार चौथा बड़ा झटका लगा.