"उसे मेरी जरूरत...", विराट कोहली के खराब फॉर्म पर एबी डीविलियर्स का रिएक्शन, कही अपने दिल की बात

Published - 22 Aug 2022, 06:59 PM

AB De Villiers and Virat Kohli

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने टीम इंडिया केविराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. किंग कोहली ने पिछले ढ़ाई सालों से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से हर को उनकी आलोचना कर रहा है, लेकिन उनके जिगरी यार डीविलियर्स ने इस मुश्किल समय में कोहली की खराब फॉर्म पर समर्थन किया है.

डिविलियर्स ने Virat Kohli की तारीफ में कहीं ये बातें

विराट कोहली भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हो, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट में कोई कमी नहीं आई है. वहीं लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व साथी एबी डीविलियर्स का भी नाम शामिल है. जिन्होंने आगामी एशिया कप 2022 से पहले अपने दोस्त किंग कोहली का समर्थन किया है. प्रोटियाज बल्लेबाज डीविलियर्स (AB De Villiers) ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा,

"कोहली वर्ल्ड क्लास बने रहेंगे और वो महान क्रिकेटर्स में से एक हैं. फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी होता है. मैं और कोहली नियमित क्रिकेट में बने रहेंगे. विराट और मैं नियमित संपर्क में रहते हैं. हम दोस्त हैं, और उन्हें मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि खराब फॉर्म के दौरान कड़ी मेहनत करने की जरूरत है."

कोहली ने 1000+ दिनों में नहीं बनाया कोई शतक

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 33 महीनों से 70 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर अटके हुए हैं. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. वहीं फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कोहली एशिया कप में शतक बनाकर अपने आलोचकों मुंहतोड़ जवाब दें.

वेस्टइंडीज और जिम्बाव्बे दौरे पर आराम दिये जाने के बाद एशिया कप 2022 में शानदार वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में वो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए हैं.

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 RCB ipl AB de Villiers Virat Kohli Latest News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर