पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सचिन और द्रविड़ से की Virat Kohli की तुलना, बताया इस मामले में दोनों से हैं ज्यादा बेहतर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
virat kohli

भारत के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा रिएक्शन दिया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने विराट कोहली की तुलना सचिन और द्रविड़ से कर डाली. इनका मानना है कि विराट कोहली इन खिलाड़ियों से बेहतर हैं. वो किसी गेंदबाज के दबाव में आकर बल्लेबाजी नहीं करते बल्कि गेंदबाज पर चढ़कर धावा बोलते हैं. ये विराट कोहली (Virat Kohli) की खासियत है. आइये जानते हैं कौन है ये पूर्व खिलाड़ी, जिसने सचिन को विराट से कम आका.

जानिए आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों बोला

Aakash Chopra

विराट कोहली पिछले कुछ सालों से उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा केवल विराट के साथ ही नहीं है. क्रिकेट जैसे खेल में एक से एक महान दिग्गज बल्लेबाज को खराब फॉर्म से जूंझना पड़ा है. लेकिन आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक मामले में विराट कोहली को सचिन और द्रविड़ से बेहतर बताया है. आकाश चोपड़ा ने कहा,

'एक खिलाड़ी के तौर पर आप उन 50 रनों की पारियों को 100 रनों की पारियों में तब्दील करना चाहते हैं। आपको कुछ मुश्किल दिनों के लिए भी बचा कर रखना होता है। वह बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं, लेकिन अगर आप विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे, तो पाएंगे कि वह पहले वाले विराट नहीं हैं। वह विरोधी गेंदबाज या टीम पर हावी होकर नहीं खेल रहे हैं।' आकाश चोपड़ा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे विराट का हाल नहीं है। विराट कोहली हावी होकर खेलने वाले बल्लेबाज हैं"

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे Virat Kohli

Rohit Sharma-Virat Kohli

भारतीय टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी. 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए मैदान पर नजर आएंगे. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी गई.

क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि जब किसी बल्लेबाज पर कप्तानी का भार होता है तो उसकी बल्लेबाजी प्रभावित होती है. क्योंकि उस खिलाड़ी को दोनों जगह अपना ध्यान लगाना होता है. अगर दुर्भाग्य से मैच में हार मिल जाए तो उस हार कि ठीकरा कप्तान के सर फोड़ दिया जाता हैं. ऐसे में देखना यह होगा कि विराट कोहली बिना कप्तान बल्लेबाजी में और बेहतर कमाल दिखा सकते है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेन भी इस बात को स्वीकार चुके हैं कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को और आक्रामक खेलते हुए देखा जा सकता हैं।

Rahul Dravid Virat Kohli sachin tendulkar aakash chopra Rohir Sharma