भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में वनडे सीरीज का समापन हुआ. जिसे भारतीय टीम ने 5-1 से अपने नाम किया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई इस वनडे सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी वनडे रैंकिंग को अपडेट किया है. आईसीसी द्वारा ताजा अपडेट रैंकिंग में पूरी तरीके से सिर्फ भारतीय टीम का ही दबदबा रहा है.
123 अंको के साथ भारत है नंबर-1 वनडे टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से सीरीज जीतने का ईनाम भारत को आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के 123 अंक है और भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम है.
भारत से नीचे साउथ अफ्रीका दुसरे पायदान पर है साउथ अफ्रीका के 117 अंक है और साउथ अफ्रीका की टीम भारत से 6 अंक पीछे है.
विराट कोहली भी नंबर-1 की रैंकिंग में कायम
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए है विराट कोहली ने 6 मैचों में तीन शतक के साथ 558 रन बनाये थे और इससे उन्हें कुल 33 अंको का फायदा मिला है. जिससे उन्होंने दुसरे स्थान पर काबिज डीवीलियर्स के साथ और दुरी बना ली है. कोहली और डीवीलियर्स के अंकों पर 65 अंक का फर्क हो गया है. विराट कोहली के अब आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 909 अंक हो गये है.
शिखर धवन भी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टॉप-10 में वापस आ गये है पहले वह 14वें स्थान पर थे अब वह 10वें पायदान पर पहुंच गये है. शिखर धवन ने सीरीज के 6 मैचों में 323 रन बनाये थे. हालाँकि, रोहित शर्मा को अपनी खराब फॉर्म का हर्जाना भुगतना पड़ा है वह नंबर-4 की पोजीशन से नंबर-6 पर पहुंच गये है.
इस प्रकार है आईसीसी की टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग
रैंकिंग खिलाड़ी अंक
1 विराट कोहली 909
2 एबी डीवीलियर्स 844
3 डेविड वार्नर 823
4 बाबर आजम 813
5 जो रूट 808
6 रोहित शर्मा 799
7 क्विंटन डी कॉक 783
8 फाफ डू प्लेसी 782
9 केन विलियम्सन 773
10 शिखर धवन 769
इस प्रकार है आईसीसी की ताजा वनडे टीम रैंकिंग
रैंकिंग खिलाड़ी अंक
1 भारत 123
2 साउथ अफ्रीका 117
3 इंग्लैंड 116
4 न्यूजीलैंड 115
5 ऑस्ट्रेलिया 112
6 पाकिस्तान 96
7 बांग्लादेश 90
8 श्रीलंका 84
9 वेस्टइंडीज 76
10 अफगानिस्तान 55