100वें टेस्ट मैच में इन 9 सूरमा बल्लेबाजों ने जड़े हैं शतक, क्या विराट कोहली भी होंगे इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट (Virat Kohli) एक धाकड़ रिकॉर्ड अपने नाम करने से एक कदम दूर हैं. श्रीलंका के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच डे-नाइट हो सकता है. बीसीसीआई 25 फरवरी 2022 से टेस्ट सीरीज का आगाज पिंक बॉल से कराने की प्लानिंग कर रही है. बता दें कि यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच भी होगा.

जिसमें विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही हैं. अगर विराट कोहली ने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए शतक बना दिया तो वो ऐसा करने वाले दुनियां के दसवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन जाऐंगे. इससे पहले ये कारनामा 9 खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं.

अभी तक के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 9 ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर रिकार्ड्स के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है. (9 Players 100th test with 100 run) अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट हैं. उन्होंने ये कारनामा भारत के खिलाफ भारत की धरती पर ही किया था. वहीं इस रिकॉर्ड को छूने से विराट कोहली भी एक कदम दूर हैं.

1- कॉलिन काऊडरे (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया

Colin Cowdrey

साल 1968 की बात है. जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. ये कारनामा करने बाले कॉलिन काऊडरे (Colin Cowdrey) दुनियां के पहले बल्लेबाज बनें.

दरअसल, ये टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. उसमें कॉलिन काऊडरे ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए पहली पारी में 104 रन बनाए थे. अपनी पारी में कॉलिन ने 15 चौके भी जड़े थे. दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था और मैच ड्रॉ रहा था.

अगर इंग्लैंड के इस बल्लेबाज कॉलिन काऊडरे के क्रिकेटिंग सफर पर नजर डाली जाए तो कॉलिन काऊडरे ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 114 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 44 की औसत के साथ 7624 रन आये. टेस्ट में उनके नाम पर 22 और 38  अर्धशतक दर्ज रहे.

2- जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) बनाम भारत

publive-image

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी ने भी इस सूची में अपना नाम दर्ज करा रखा है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच सन 1989 को लाहौर के मैदान पर खेला गया था. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जावेद मियांदाद (Javed miandad) ने 289 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 145 रन बनाये थे. अपनी पारी में जावेद में दस चौके भी जमाए थे.

लाहौर में खेला गया यह टेस्ट मैच भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था. जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैच खेले और 52.27 की औसत के साथ 8832 रन बनाये. टेस्ट में उनके बल्ले से 23 शतक और 48 अर्धशतक निकले.

3- गोर्डन ग्रीनिज़ (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड 

gordon-greenidge

वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाजों में से एक गॉर्डन ग्रीनिज (Gordon Greenidge) ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोन्स के मैदान पर करियर का 100वां टेस्ट खेला था. इस मैच में उन्होंने बतौर ओपनर सिर्फ 207 गेंदों पर 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 149 रनों की तूफानी पारी खेली थी. गोर्डन ग्रीनिज़ का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है.

वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. गोर्डन ग्रीनिज़ ने विंडीज के लिए 108 टेस्ट मैचों में लगभग 45 की औसत के साथ 7558 रन बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 34 अर्द्धशतक अपने खाते में जोड़े. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने विश्व क्रिकेट पर गहरी छाप छोड़ी.

4- एलेक्स स्टुवर्ट (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज

Alec-Stewart

खिलाड़ी 100 टेस्ट खेलता हैं तो ये एक बड़ी उपलब्धि माना जाती है. ऐसे में खिलाड़ी स्पेशल टेस्ट में स्पेशल पारी खेलने की कोशिश करता हैं, ऐसा करने में कुछ खिलाड़ियों को सफलता भी मिली हैं. जिसमें इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान एलेक्स स्टुवर्ट (Alec Stewart) का नाम भी आता है.

एलेक्स स्टुवर्ट टेस्ट क्रिकेट में अपने 100वें टेस्ट मैच शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. एलेक्स स्टुवर्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त 2000 को मैनचेस्टर के मैदान पर अपने यादगार 100वें टेस्ट मैच में शानदार 105 रनों की पारी खेली थी.

100वें टेस्ट मैच में एलेक्स स्टुवर्ट को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड भी दिया गया था. इन्होंने इंग्लैंड के लिए खेले अपने 133 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 15 शतक लगाए और 39.54 की औसत के साथ 8463 रन जोड़े.

5- इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) बनाम भारत

Injamamul haque

भारत के सबसे करीबी दोस्त और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों का भी इस सूची में दबदबा रहा है, पाकिस्तान की तरफ ये कारनामा करने वाले इंजमाम उल हक (Injamamul haque) दूसरे खिलाड़ी हैं.

इससे पहले जावेद मियांदाद ने भी ये कारनामा कर रखा है. इंजमाम उल हक ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 2005 में बैंगलोर के मैदान पर करियर का 100वां टेस्ट खेला था. इस मैच में दिग्गज ने सिर्फ 264 गेंदों पर 25 चौकों की मदद से 184 रनों की यादगार पारी खेली थी.

इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैचों में 49 से अधिक की औसत के साथ 8830 रन बनाये और 25 शतक के साथ साथ 46 अर्द्धशतक लगाये. इंजमाम उल हक का नाम पाकिस्तान की क्रिकेट में बड़े खिलाड़ियों की सूची में शामिल होता है. इन्होंने लंब वक्त तक पाक टीम को अपनी सेवा दी.

6- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका

Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) में 2006 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सिडनी के मैदान पर 100वां टेस्ट खेला था. इस मैच में उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की थी जो क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर पाया हैं. दरअसल उन्होंने 100वें की दोनों पारी में शतक लगाने का कारनामा किया था.

इस दौरान पोंटिंग ने पहली पारी में 120 रन जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 159 गेंदों पर नाबाद 143 रनों की पारी खेली थी.ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान और विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंगके नाम तो बेहद ही ख़ास रिकॉर्ड दर्ज हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2006 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध ये मैच 8 विकेट से जीता था. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैचों में लगभग 52 की बेहतरीन औसत के साथ 13378 रन बनाये. टेस्ट में उनके खाते में 41 शतक और 62 अर्द्धशतक दर्ज रहे. अब रिकी पोंटिंग भारत आईपीएल टूर्नामेंट में  बैटिंग कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं.

7- ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड

Graeme Smith

ग्रीम क्रेग स्मिथ (Graeme Smith) एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर हैं, जो सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले. 2003 में, उन्हें शॉन पोलाक से जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.

उन्होंने 2014 में अपनी सेवानिवृत्ति तक टेस्ट कप्तान का पद संभाला. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम भी इस श्रेणी के आता है. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर साल 2012 में शानदार 131 रनों को पारी खेली थी.

ग्रीम क्रेग स्मिथ एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट से लगभग 12 साल जुड़े रहे. इस पूर्व क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीकी के लिए  117 टेस्ट मैचों की 205 पारियों में 48.25 की औसत के साथ 9265 रन बनाये और 27 शतक और 38 अर्द्धशतक अपने खाते में जोड़े.

8- हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका

hashim-Amlaअफ्रीका के बल्लेबाज़ हाशिम अमला (Hashim Amla) का नाम अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे 8वें नंबर पर म आता हैं. हाशिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ जोहांसबर्ग के मैदान पर 12 जनवरी 2017 को अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में शानदार 134 रनों की पारी खेली. हाशिम अमला ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके लगाये.

दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 49.97 की जबरदस्त औसत के साथ 9282 रन बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक के साथ साथ 41 अर्धशतक अपने टेस्ट करियर में जोड़े हाशिम मोहम्मद अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में खेले हैं.

अमला के नाम सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है. वह 10 एकदिवसीय शतक तक पहुंचने वाले सबसे तेज क्रिकेटरों की लिस्ट में भी आते हैं.

9 जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत 

publive-image

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टेस्ट करियर के 100वें मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे मैच में ये खास उपलब्धि हासिल की थी. अपने 100वें टेस्ट में रूट ने सिर्फ 377 गेंदों पर 19 चौके और 2 छक्कों की मदद से 218 रनों यादगार पारी खेलकर थी.

इंग्लिश कप्तान जो रूट जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम कर देंगे. उन्होंने अब तक 111 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 9600, रन बनाए हैं. जो रूट अब तक 39 इंटरनेशनल शतक जमा चुके हैं.

Ricky Ponting Javed Miandad Virat Kohli Virat Kohli 100 test match