VIDEO: शादी की अंगूठी को किया KISS, शुभमन के स्टाइल में झुकाया सिर, विराट कोहली ने 500वें मैच में 76वां शतक जड़कर लूटी महफ़िल
Published - 21 Jul 2023, 02:53 PM

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd Tests) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनादाद में खेला जा रहा है. पहले दिन का दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं. वहीं विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे.
दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर फैंस की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर थी. क्योंकि वह चंद रन दूर थे. हर कोई उनके बल्ले से सेंचुरी देखना चाहता था. विराट नें भी फैंस को निराश नहीं किया और कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में ज 76वां शतक जड़ दिया. जिसके बाद विराट ने बल्ला हवा ने लहराते हुए खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Virat Kohli ने जड़ा 76वां शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Virat-Kohli-2-3-1024x577.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने इटंरनेशनल करियर का 76वां शतक जड़ दिया. जबकि टेस्ट में 29 सेंचुरी है. विराट ने अपना ये शतक 180 गेंदों में पूरा. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके देखने को मिले.
विराट कोहली अपना शतक पूरा करने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया. विराट हेल्मेट उतारकर बल्ला हवा में लहराया. इसके अलावा उन्होंने अपनी गले की रिंग चूमकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान ड्रेसिंग रूप से कप्तान रोहित शर्मा और और कोच राहुल द्रविड़ ने भी तालियां बजाकर विराट का अभिवादन किया.
34 पारियों के बाद आया शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट प्रारुप में 29 वां शतक जमाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना करना पड़ा. विराट ने 2019 से लेकर 2023 तक टेस्ट में 34 पारियां खेली. इस दौरान उनके बल्ले से कोई शतक देखने को नहीं मिला. आखिरकार शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 5 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 76वां शतक जड़ दिया. बता दें कि विराट के शतक के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत ने दूसरे दिन पहले सेशन में बिना विकेट गंवाए 323 रन बना लिए हैं.
Virat Kohli celebrating his century like Shubman Gill.#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/Y9J84wSjQf
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 21, 2023
यह भी पढ़े: अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 से 76 दिन पहले दी 5 बड़ी खुशखबरी, अब भारत का विश्व चैंपियन बनना तय
Tagged:
Virat Kohli