विराट कोहली के 74 रन की पारी इन 2 बल्लेबाजों के लिए बनी अभिशाप, अब नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में एंट्री
Published - 26 Oct 2025, 04:30 PM | Updated - 26 Oct 2025, 04:32 PM
Table of Contents
Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत शुरू हुआ था। विराट कोहली पर्थ वनडे में कुल 8 गेंदों तक क्रीज पर रहे, लेकिन वह खाता नहीं खोल सके थे। इसके बाद एडिलेड में खेले दूसरे वनडे में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह चार गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
यह बैक टू बैक दूसरी बार था, जब किंग कोहली शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने विंटेज स्टाइल में नजर आए और 74 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली। कोहली की इस पारी ने भारत के दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री बंद कर दी है।
Virat Kohli ने साईं सुदर्शन की उम्मीदों पर फिरा पानी
टेस्ट में नंबर तीन पर जगह बनाने के बाद साईं सुदर्शन की नजर वनडे में वापसी करने पर थी। अगर विराट कोहली सिडनी की तीसरी पारी में भी फ्लॉप होते तो फिर उनके स्थान पर बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को नंबर तीन पर मौका दिया जा सकता था। दरअसल, साईं ने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63.50 की दमदार औसत के साथ 127 रन बनाए हैं।
जबकि इस दौरान वह दो बार पचास का आंकड़ा पार कर चुके हैं। लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 81 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी ने साईं की वनडे टीम में वापसी पर पानी फेर दिया। बता दें कि, इससे पहले पर्थ और एडिलेड में किंग कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जिसके बाद साईं की वापसी की उम्मीद काफी बढ़ गई थी, लेकिन कोहली के 74 रन साईं के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं रहे।
संजू सैमसन को करना होगा इंतजार
साईं सुदर्शन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भी विराट कोहली के 74 रन अभिशाप बनकर आए हैं। टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके संजू का अगला मिशन वनडे टीम में वापसी करना था और उनकी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) के नंबर तीन पर स्थान पर थी। दरअसल, संजू ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 56.66 की दमदार औसत के साथ 510 रन बनाए थे।
जबकि संजू के बल्ले से इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थी। लेकिन, खास बात यह है कि संजू ने नंबर तीन पर भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.33 की दमदार औसत के साथ 163 रन बनाए थे, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल था। इसके चलते अगर किंग कोहली सिडनी में 74 रन की पारी खेलने से चूक जाते तो टीम प्रबंधन उनकी जगब नंबर तीन पर संजू को मौका दे सकते थे।
संजू को मौका मिलने के दो मुख्य कारण
विराट कोहली की जगह अगर संजू सैमसन को नंबर तीन पर मौका दिया जाता तो इससे कोच गौतम गंभीर की एक साथ दो मुश्किलें हल हो जाती। पहली मुश्किल विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ऐसे खिलाड़ी की खोज करने की जो नंबर तीन पर धमाकेदार प्रदर्शन कर सके और दूसरी मुश्किल एक अच्छा विकेटकीपर की।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल विकेटकीपर के किरदार में इतने कारगर साबित नहीं हुए, जितनी उनसे उम्मीद की जाती रही है। जबकि स्पिनरों के खिलाफ भी वह असहज ही नजर आए थे। ऐसे में अगर संजू वनडे टीम में वापसी करते तो एक फुल टाइम विकेटकीपर के साथ-साथ एक अच्छा विकेटकीपर भी भारतीय टीम को मिल जाता।
बढ़ सकता है वापसी का इंतजार
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल 36 साल के हैं और आने वाले कुछ ही समय में वह 37 का आंकड़ा पार कर लेंगे। जबकि किंग कोहली वनडे विश्व कप 2027 तक वनडे टीम में बने रहना चाहते हैं ताकि साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होने वाले विश्व तक वह खेल सके और वर्ल्ड कप जीतकर अपने करियर का शानदार अंत कर सके।
लेकिन तब तक टीम में बने रहने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्ले के साथ-साथ फिटनेस में भी खुद को साबित करता रहना होगा, जिसके चलते वह वनडे विश्व कप 2027 तक टीम में बने रह सकते हैं।
हालांकि, विराट कोहली के लिए इन दो सालों में सबसे बड़ी चुनौती घरेलू क्रिकेट खेलना है, क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर रोहित-विराट को 2027 तक टीम में बने रहना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हैं और रनों का अंबार लगाते हैं तो फिर इस स्थिति में संजू सैमसन और साईं सुदर्शन को वनडे टीम में जगह बनाने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर