विराट कोहली ने 1021 दिनों के बाद खत्म किया शतकों का सूखा, सिर्फ 52 गेंदों में जड़ा 71वां सैंकड़ा

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
विराट कोहली ने 1021 दिनों के बाद खत्म किया शतकों का सूखा, सिर्फ 52 गेंदों में जड़ा 71वां सैंकड़ा

Virat Kohli: तीन साल के लम्बे इन्तजार के बाद आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ़ रन मशीन कोहली ने अपने फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा दिया है. जी हाँ, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े नामों में से एक विराट कोहली ने सभी आलोचकों को आज करारा जवाब देते हुए अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है. एशिया कप 2022 के मंच पर कोहली ने अपना पहले टी20 अंतराष्ट्रीय शतक जड़ कर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी अपना शतक ठोक दिया है.

पहला टी20 शतक लगा Virat Kohli ने खेली शानदार पारी

Virat Kohli Virat Kohli

1021 दिन के इन्तजार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ दिया है. सभी ने सोचा था की लम्बे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे कोहली क्या 71वां शतक लगा पाएंगे? लेकिन वनडे नहीं टेस्ट नहीं कोहली ने टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ कर तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है.

सिर्फ सचिन तेंदुलकर से है पीछे

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज शतक लगाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली अब सिर्फ क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर से पीछे है. कोहली अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक लगा चुके है जबकि सचिन के नाम 100 शतक है. इसके अलावा कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ा स्कोर भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 122 रन बनाकर रोहित का रिकॉर्ड तोडा है.

कोहली के शतक से भारतीय टीम मजबूत

publive-image

भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप 2022 में टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया में आज रोहित शर्मा शामिल नहीं है. उनकी जगह सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) पारी की शुरुआत करने आये. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय साझेदारी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाया. केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने.

पर विराट कोहली ने आज एक बड़ा ही चमत्कार करते हुए टी20 क्रिकेट का अपना पहला शतक जमा दिया है. तूफानी अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली ने 61 गेंद में उन्होंने 122 रन की पारी खेल कर कई रिकॉर्ड अपनें नाम किये. अंत में नाबाद रहते हुए उन्होंने पंत के साथ मिलाकर स्कोर को 200 के पार पहुँचाया. भारत ने 212 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये है.

Virat Kohli kl rahul IND vs AFG Asia Cup 2022