GT vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, 7000 IPL रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

author-image
Rahil Sayed
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2022 के 67वें मैच में जमकर चमके हैं. विराट ने 33 गेंदों का सामना कर टाइटंस के खिलाफ ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा. यह कोहली का इस सीज़न का दूसरा अर्धशतक था. हालांकि कोहली 73 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. वहीं इस ज़बरदस्त पारी की बदौलत विराट (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया और एक और ज़बरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Virat Kohli ने आरसीबी के लिए पूरे किए 7000 रन

Virat Kohli Completes 7000 runs for RCB

आपको बता दें कि रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रन की ज़बरदस्त पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपने 7000 हाज़ार रन पूरे कर लिए हैं, और वह इसी के साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं. जिन्होंने किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 7000 हाज़ार रन बनाए हो. इसी के साथ कोहली ने अपने नाम के आगे एक और खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

वहीं इसके अलावा बात करें कोहली की बल्लेबाज़ी की तो, बहुत समय के बाद गुजरात के खिलाफ सबको विंटेज कोहली देखने को मिला. ऐसा लग रहा था कि 2016 वाले विराट वापस आ गए हैं. उन्होंने अपनी इस 73 रन की गज़ब की पारी में 8 चौके और 2 खूबसूरत छक्के भी लगाए हैं.

आरसीबी ने 8 विकेट से जीता मैच

RCB vs GT 2022

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से टेबल टॉपर्स को मात दी और एक बार फिर टॉप 4 में अपनी जगह बनाई. प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी को यह मैच जीतना बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण था. अगर वह यह मैच हार जाते, तो उनकी आईपीएल 2022 की जर्नी यही समाप्त हो जाती.

आरसीबी अब 14 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है. ग़ौरतलब है कि बैंगलोर अब भी पूरी तरह से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं हुई है. अगर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 21 मई को होने वाले मैच में दिल्ली जीतती है, तो डीसी आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जायगी

Virat Kohli Royal Challengers Bangalore IPL 2022 GT vs RCB 2022