इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली की 5 बेहतरीन टेस्ट पारियां

author-image
पाकस
New Update
virat kohli 123

मौजूदा समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। क्रिकेट के हर प्रारूप में 50 से ज्यादा की औसत वाला खिलाड़ी बेहतरीन ही होगा। उन्होंने हर बार बल्ले से कमाल दिखा कर देश को गौरवान्वित किया है। कोहली का गेंदबाजों पर नियंत्रण, जुझारूपन और स्ट्रोकप्ले सभी बेजोड़ हैं। यही सभी मिलकर उन्हें दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज बनाती हैं।

कुछ दिनों बाद ही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है, जिसमें इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख का मुख्य दारोमदार कप्तान कोहली के ही कंधों पर ही रहेगा। चलिए ऐसे में ही आज विराट कोहली की कुछ पारियों के बारे में जानते हैं जब उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को नहीं बख्शा था।

इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli की मुख्य 5 पारियां

1. विशाखापतनम में 167 (2016)

kohli

2016 वर्तमान भारतीय कप्तान Virat Kohli के लिए सुनहरे दौर में से था। चाहे वह टेस्ट या आईपीएल, सभी में वह बेहद आक्रामक लय में थे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने किसी भी विपक्षी टीम को नहीं बक्शा। इसी चक्कर में इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए वो काल बन गए थे। यह श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच था और कोहली ने पहली पारी में अविश्वसनीय 167 रनों की पारी खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया था।

विशाखापतनम के मैदान पर कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने आक्रमणकारी अंग्रेजी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को मैदान के हर कोने में दौड़ाया था। उनकी पारी में 18 चौके शामिल थे।

2. मुंबई में 216 (2016)

virat kohli

श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद Virat Kohli ने श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में और भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में भी उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पीटा था। इंग्लैंड ने पहली पारी में कीटन जेनिंग्स और जोस बटलर की कुछ शानदार पारियों की बदौलत 400 रन बनाए थे।

इसके बाद भारत के रन मशीन Virat Kohli ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैदान के हर कोने में उन्होंने गेंद को भेजा था। कोहली ने मुरली विजय और जयंत यादव के साथ साझेदारी कर अपना दोहरा शतक 25 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा किया।

3. बर्मिंघम में 149 (2018)

virat kohli 12

बात 2018 की है जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। तब पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में इंग्लैंड ने 287 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने भी बेहतरीन पलटवार किया और कप्तान कोहली के जुझारूपूर्ण 149 रन की बदौलत टीम ने 274 रन बनाए थे। उनकी पारी में 22 चौके और 1 छक्का शामिल था।

इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के साथ ही सैम करन की पारियों के दम पर इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में हावी ही रही। वैसे तो Virat Kohli ने बहुत ही धैर्य और साहस भरी पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला। कोहली ने दूसरी पारी में भी अर्धशतकीय पारी भी खेली। परन्तु भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

4. नॉटिंघम में 103 और 97 (2018)

kohli 123

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक Virat Kohli ने खुद को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में दर्शाया है। बात इसी श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की है जो नॉटिंघम के टेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट के भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली के 97 और अजिंक्य रहाणे (81) के सामूहिक प्रदर्शन ने भारत को पहली पारी में 329 रन बने। इस पारी में कोहली ने 11 चौके लगे थे। वैसे इतना ही नहीं कोहली ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपने स्ट्रोकप्ले से दमदार पारी खेलते हुए 10 चौकों की मदद से शानदार 103 रन की पारी खेली। जिससे भारत ने मैच में 203 रनों से जीत दर्ज की थी।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021