टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने इस साल टूर्नामेंट में फैंस को अपना विंटेज अवतार दिखाया। उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए और टीम के लिए मैच विनिंग इनिंग खेली। अपनी इसी प्रदर्शन के बदौलत किंग कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। वह क्रिकेट के सबसे छोटे और तेजतर्रार प्रारूप में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Virat Kohli टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में उन्होंने कई बड़े कारनामे किए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में 42 रन की पारी खेल वह एक बार फिर कीर्तिमान बन गए हैं। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में किंग कोहली के खाते में 3958 रन थे।
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन की तूफ़ानी पारी खेलने के बाद उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन दर्ज हो गए हैं। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और 36 अर्धशतक देखने को मिले हैं। बता दें कि कोहली ने 115 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 148 मैच खेलते हुए 3853 रन बनाए हैं।
Virat Kohli है टी20 क्रिकेट के बादशाह
इसी के साथ आपको बताते हुए चले कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने यह उपलब्धि तब हासिल की थी जब वह अपने खराब दौर से गुजर रहे थे। कोहली ने पिछले साथ 81 पारियां खेलने के बाद 50.86 की औसत से 3 हजार रन बनाए थे। मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल में 3531 रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम के बल्ले से अभी तक 3323 रन निकले हैं। वहीं आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 3181 के साथ पांचवें नंबर पर हैं।