T20 World Cup 2021 में अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ उतरी Team India पर विराट कोहली (Virat Kohli) की जिद हावी हो गई. उनका एक भी निर्णय टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ. भारत, न्यूजीलैंड से सिर्फ हारा ही नहीं बल्कि उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टीम में तीन बड़े बदलाव किए थे.
लेकिन, उनके सभी के सभी दांव धरे रह गए. सिर्फ 50 रन पर ही भारत ने 4 विकेट गंवा दिए थे. यही कारण था कि टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो सकी थी. इस रिपोर्ट में हम विराट कोहली (Virat Kohli) के उन्हीं तीन फैसलों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा.
सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) उतारा गया था. कप्तान Virat Kohli ने टॉस प्रक्रिया के दौरान ये बात कह दी थी कि ईशान टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. अब सवाल यही उठ रहा है कि आखिर ऐसा फैसला उन्होंने क्यों लिया. महज 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले अनुभवहीन बल्लेबाज ईशान को कैसे पारी के आगाज का जिम्माद सौंप दिया.
वो भी जब ईशान नई गेंद ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और टिम साउदी जैसे स्विंग गेंदबाजों के हाथ में थी. इस मैच के दौरान जिस तरह की संभावना जताई गई थी आखिर में सच साबित हो गया और ईशान एक चौका लगाकर बोल्ट को अपना अहम विकेट थमा बैठे.
रोहित को ओपनर के तौर पर नजरअंदाज करना
विराट कोहली (Virat Kohli) का दूसरा सबसे बड़ा चौंकाने फैसला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर सलामी बल्लेबाज नजरअंदाज करना था. जिस मैच में भारत को किसी भी तरह से जीत हासिल करनी थी उस मुकाबले में कप्तान ने सबसे बड़ा रिस्क लिया. उन्होंने ईशान को टॉप ऑर्डर में खिलाने के लिए रोहित के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हिटमैन सस्ते में निपट गया. बड़े शॉट की लालच में ईश सोढ़ी की गेंद पर उन्होंने अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया.
इस मैच में रोहित ने 14 गेंद का सामना करते हुए 14 रन बनाए. इससे टीम इंडिया के मध्यक्रम पर और दबाव आ गया. रोहित का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शानदार रहा है. उन्होंने 113 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में से 80 मुकाबले में ओपनिंग की है और इसमें उन्होंने 2404 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए टी20 में 4 शतक भी ठोके हैं. ऐसे में कप्तान का ये निर्णय हर किसी की समझ से बाहर था.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli को बल्लेबाजी करते देख उड़े Shreyas Iyer और Ishan Kishan के होश, देखें VIDEO
रोहित की जगह मिडिल ऑर्डर में इस खिलाड़ी को भेजा जा सकता था
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई. जबकि रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतार दिया गया. लेकिन, हिटमैन के मुकाबले केएल राहुल के पास मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का बेहतरीन एक्सपीरियंस है. वो सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि आईपीएल में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की भूमिका अदा कर चुके हैं. मिडिल ऑर्डर में उनका खेल भी बेहद जबरदस्त रहा है.
केएल राहुल ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 मैच में 87 की औसत से 174 रन ही बनाए हैं. इसके अलावा 110 रन की नाबाद पारी भी खेली है. इसलिए विराट कोहली (Virat Kohli) यदि सलामी जोड़ी में किसी तरह के बदलाव के बारे में सोच रहे थे तो वो राहुल को नंबर 4 पर भेज सकते थे. बल्लेबाजी क्रम में इस बदलाव की वजह के चलते हमेशा से ही तीसरे नंबर पर उतरने वाले कप्तान खुद भी चौथे नंबर पर उतरे थे और 9 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें- T20 WCup 2021: न्यूजीलैंड से हार के बाद भी Team India सेमीफाइनल में कर सकती है एंट्री! यहां समझें पूरा समीकरण