SA vs IND: केपटाउन टेस्ट में बने ये 11 बड़े रिकॉर्ड, Rishabh Pant ने रचा इतिहास, तो Virat ने अनचाहे रिकॉर्ड में की Dhoni की बराबरी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

South Africa vs Team India के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। Virat Kohli की कप्तानी वाली भारतीय टीम एक बार फिर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी और 1-2 से हार गई। इस सीरीज का निर्णायक टेस्ट केपटाउन में खेला गया, जिसमें भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भले ही इस मैच में भारत को जीत ना मिली हो, लेकिन इसमें कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं, तो आइए डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर...

              Cape Town Test में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स

virat kohli, South Africa win test series against Team India 2022

1- 29 साल से साउथ अफ्रीका की धरती पर Team India को टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिल सकी है।

2- साउथ अफ्रीका में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने Virat Kohli।

3- 99वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने इस मैच में 100 टेस्ट कैच पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच पकड़े हैं। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण 134 मैचों में 135 कैच, सचिन तेंडुलकर 200 मैचों में 115, सुनील गावस्कर ने 125 मैचों में 108 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 मैचों में 105 कैच पकड़े थे।

Team India, virat kohli

4- ऋषभ पंत भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले ऋषभ पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी शतक बनाने से चूक गए थे, दक्षिण अफ्रीका में धोनी का सर्वाधिक निजी स्कोर 90 रनों का है। इतना ही नहीं पंत पहले एशियाई विकेटकीपर हैं, जिन्होंने प्रोटियाज की धरती पर शतक लगाया है।

5- जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में 5/42 के आंकडे के साथ गेंदबाजी की थी। उनके करियर का 7वां फाइव विकेट हॉल रहा। 2016 के बाद से सेना में सर्वाधिक टेस्ट फ़िफ़र्स वाले भारतीय गेंदबाजों में बुमराह सबसे आगे हैं।

5 - जसप्रीत बुमराह*
3 - मोहम्मद शमी
2 - इशांत शर्मा

6- SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान

14 - Virat Kohli*
14 - एमएस धोनी

7- ऋषभ पंत SENA देशों में 3 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं

Rishabh Pant, virat kohli

ओवल में 114
159* सिडनी में
100* केपटाउन में

8-भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वाधिक पारियां

782 - सचिन तेंदुलकर
605 - राहुल द्रविड़
526 - एमएस धोनी
500 - Virat Kohli*
488 - सौरव गांगुली

9- हारने वाली टीम दो+ 100 का स्कोर करती है और विजेता टीम एक श्रृंखला में 100 का स्कोर करती है

भारत (0) बनाम इंग्लैंड (2) इंग्लैंड में 1971 | भारत 1-0 से जीता
ऑस्ट्रेलिया (0) बनाम डब्ल्यूआई (4) ऑस्ट्रेलिया में 2009/10 | ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत दर्ज की
एसएल (0) बनाम ज़िम (2) एसएल 2017 में | श्रीलंका ने 1-0 से जीत हासिल की
एसए (0) बनाम भारत (2) एसए 2021/22 में | दक्षिण अफ्रीका 2-1 . से जीता

10- टॉस जीतकर Virat Kohli ने हारा तीसरा टेस्ट मैच

8 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2020/21
पारी और 76 रन बनाम इंग्लैंड लीड्स 2021
7 विकेट बनाम एसए केप टाउन 2021/22 *

11- भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ा चेज

339 ऑस पर्थ 1977/78
276 डब्ल्यूआई दिल्ली 1987/88
240 एसए जोहान्सबर्ग 2021/22
213 न्यूजीलैंड वेलिंगटन 1998/99
212 एसए केप टाउन 2021/22

Virat Kohli team india MS Dhoni jasprit bumrah rishabh pant South Africa vs Team India