बोल्ड होने के बावजूद भी विराट कोहली ने लिए थे 3 रन, पाकिस्तानी बोली बेईमानी हुई, जानिए क्या कहता है ICC का नियम?

Published - 25 Oct 2022, 11:34 AM

Virat Kohli
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे चतुर बल्लेबाजों में से एक है. जो बैटिंग और फिल्डिंग के दौरान काफी चौकन्ने रहते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा टी20 विश्व के दौरान देखने को मिला. जब उन्होंने फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड हो जाने के बाद गेंद गिल्लियों से टकरा कर फाइल लैग की तरफ चली गई.
पाक खिलाड़ी मूक दर्शक बनकर देखते रहे और किंग कोहली ने अपनी स्मार्टनेस दिखाते हुए तेजी से 3 रन चुरा लिए. जिसके बाद पाकिस्तान फैंस लगातार भारत पर चीटिंग के आरोप लगा रहे है. जानते हैं उनके इन आरोपों में कितनी सच्चाई है. क्या कोहली ICC का नियम के खिलाफ 3 रन लिए है? चलिए जानते हैं क्या कहता ICC का नियम ?

क्लीन बोल्ड होने के बावजूद भी कोहली ने लिए 3 रन

Virat Kohli

किसी भी हारे हुए मैच को जीतने के लिए छोटी-छोटी बातों को अपने जहन में रखना काफी महत्वपूर्ण होता है. जरूरी नहीं है कि चौंके-छक्के लगाकर ही मैच ही जीता जाए. कोहली में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर बता दिया कि सिंगल-डबल रन लेकर भी विपक्षी टीम पर दवाब बनाया जा सकता है. ऐसा ही कुछ किंग कोहली ने किया. इस मैंच के आखिरी ओवर में ओवर में एक कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली. जब विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर टीम इंडिया को जीताने का ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे.

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि मोहम्मद नवाज ने फ्री हिट गेंद फेंकी. जिस पर उनके सामने विराट कोहली थे। विराट कोहली इस फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन गेंद में इतनी तेजी थी कि गेंद थर्ड मैन की दिशा में चली गई, जिस पर विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तीन रन दौड़ लिए. उसके बाद फिर क्या था. यहां पाकिस्तान टीम और उसके समर्थकों को मिर्ची लग गई कि कोहली ऐसे रन कैसे ले सकता है. उनके हिसाब यह डेड बॉल होनी चाहिए थी.

चलिए जानते हैं कि डेड बॉल कब करार दिया जाता है?

IND vs PAK 2022
IND vs PAK 2022

बाबर सेना चाहती थी कि जिस बॉल पर कोहली ने 3 रन दिए है उसे अंपायर को डेड बॉल करार दे देना चाहिए था. लेकिन फिल्ड अंपायर ने ऐसा नहीं किया क्योंकि वो जानते थे कोहली ने कुछ गलत नहीं किया है. बता दें कि फ्री हिट पर आउट होने के चार तरीके हैं, गेंद को स्टंप्स की ओर जाने से रोकना, रन आउट, फील्डिंग में बाधा डालना और गेंद को दो बार हिट करना) हो गए तो फिर गेंद डेड बॉल करार दी जानी चाहिए.

लेकिन मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी द्वारा आईसीसी के लिए बनाए गए नियमों के तहत भारत को 3 रन मिलने ही थे. जानकारी के लिए बता दें ति एमसीसी के कानून 20.1.1 में गेंद को डेड घोषित करने के अन्य विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया गया है, जिसमें यह भी भी कहा गया है कि डेड बॅाल के निर्णय पर अंपायर का अधिकार होता है.

Tagged:

Virat Kohli
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर