बोल्ड होने के बावजूद भी विराट कोहली ने लिए थे 3 रन, पाकिस्तानी बोली बेईमानी हुई, जानिए क्या कहता है ICC का नियम?
Published - 25 Oct 2022, 11:34 AM

क्लीन बोल्ड होने के बावजूद भी कोहली ने लिए 3 रन
किसी भी हारे हुए मैच को जीतने के लिए छोटी-छोटी बातों को अपने जहन में रखना काफी महत्वपूर्ण होता है. जरूरी नहीं है कि चौंके-छक्के लगाकर ही मैच ही जीता जाए. कोहली में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर बता दिया कि सिंगल-डबल रन लेकर भी विपक्षी टीम पर दवाब बनाया जा सकता है. ऐसा ही कुछ किंग कोहली ने किया. इस मैंच के आखिरी ओवर में ओवर में एक कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली. जब विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर टीम इंडिया को जीताने का ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे.
दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि मोहम्मद नवाज ने फ्री हिट गेंद फेंकी. जिस पर उनके सामने विराट कोहली थे। विराट कोहली इस फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन गेंद में इतनी तेजी थी कि गेंद थर्ड मैन की दिशा में चली गई, जिस पर विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तीन रन दौड़ लिए. उसके बाद फिर क्या था. यहां पाकिस्तान टीम और उसके समर्थकों को मिर्ची लग गई कि कोहली ऐसे रन कैसे ले सकता है. उनके हिसाब यह डेड बॉल होनी चाहिए थी.
चलिए जानते हैं कि डेड बॉल कब करार दिया जाता है?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/IND-vs-PAK-2022-2-1024x512.jpg)
बाबर सेना चाहती थी कि जिस बॉल पर कोहली ने 3 रन दिए है उसे अंपायर को डेड बॉल करार दे देना चाहिए था. लेकिन फिल्ड अंपायर ने ऐसा नहीं किया क्योंकि वो जानते थे कोहली ने कुछ गलत नहीं किया है. बता दें कि फ्री हिट पर आउट होने के चार तरीके हैं, गेंद को स्टंप्स की ओर जाने से रोकना, रन आउट, फील्डिंग में बाधा डालना और गेंद को दो बार हिट करना) हो गए तो फिर गेंद डेड बॉल करार दी जानी चाहिए.
लेकिन मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी द्वारा आईसीसी के लिए बनाए गए नियमों के तहत भारत को 3 रन मिलने ही थे. जानकारी के लिए बता दें ति एमसीसी के कानून 20.1.1 में गेंद को डेड घोषित करने के अन्य विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया गया है, जिसमें यह भी भी कहा गया है कि डेड बॅाल के निर्णय पर अंपायर का अधिकार होता है.
Everything happened in last over:
— Ragzy X (@ragzy_art) October 23, 2022
Wicket
No ball
Six
Bold
Wide
Free hit
Runout/stumping
Tragedy
Mystry
Luck
Destiny
And Game over
Wining 🍻#INDvsPAK #T20WC2022 #T20WorldCup#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/Yp8LmWVc4d
Tagged:
Virat Kohliऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर