विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल कर इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई विराट कोहली की चिंता, मुश्किल में कप्तान

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
विराट कोहली-3 प्लेयर

20 फरवरी 2021 से भारत में विजय हजारे टूर्नामेंट जारी है. इस लीग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन विराट कोहली के लिए सिरदर्दी बन रहा है. जिस तरह से इस लीग में कुछ खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में चुने गए हैं. चुने गए 4 प्लेयर्स में से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन कर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इन 3 खिलाड़ियों का बेहतरीन परफॉर्मेंस विराट कोहली के लिए भी सिरदर्द बन गया है.

दरअसल इस लिस्ट में उन 3 भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जो पहली बार डोमेस्टिक क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में चुने गए हैं. इनके प्रदर्शन के आधार पर कप्तान विराट कोहली के लिए इन्हें टी20 की प्लेइंग 11 में नजरंदाज करना आसान नहीं होगा.

सूर्यकुमार यादव

विराट कोहली

मुंबई टीम की तरफ से इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में खेल रहे सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारतीय टीम में मैनेजमेंट ने टी-20 सीरीज में जगह दी है. इस चयन के बाद हाल ही में उन्होंने पूडुचेरी के खिलाफ 133 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर जलवा बिखेरा था.

सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इन 4 मैच में खेलते हुए उन्होंने 1 तूफानी शतक और 1 अर्धशतक जमाया है. इससे पहले आईपीएल 2020 में भी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

जिस तरह से लगातार सूर्यकुमार यादव घरेलू टूर्नामेंट में लगातार बल्ले से बवाल मचा रहे हैं, उससे देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह न देना काफी ज्यादा मुश्किल होगा, हालांकि टी20 में कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं, ऐसे में इनके आगे सूर्यकुमार के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं लग रहा है.

श्रेयस अय्यर

विराट कोहली-विजय हजारे

श्रेय अय्यर भी इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में मुंबई टीम की तरफ से ही खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ 3 ही मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 2 मुकाबलों में उनके बल्ले से दो शानदार शतक भी निकल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी श्रेयस अय्यर को चुना गया था.

लेकिन उनकी जगह टीम में पक्की नहीं थी, क्योंकि मनीष पांडे भी प्लेइंग 11 खेल रहे थे. घरेलू टूर्नामेंट में उनका बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है. महाराष्ट्र के खिलाफ 23 फरवरी 2021 को उन्होंने 103 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद 27 फरवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर ने 116 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली थी.

2 शतक जड़ चुके अय्यर को कहीं न कहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर रखना भारतीय टीम के लिए भी गलत फैसला हो सकता है, क्योंकि इस समय वो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि, श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन में जगह बना सके हैं. क्योंकि कोहली के लिए उन्हें भी नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा.

ईशान किशन

विराट कोहली

आखिरी नंबर पर बात करें घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचा रहे शानदार खिलाड़ी ईशान किशन की, जो इन दिनों झारखंड की तरफ से कई शानदार कप्तानी पारी खेल चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाजी कर रहे किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है.

आईपीएल 2020 में बल्ले से मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके ईशान को कप्तान विराट कोहली के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल होगा, लेकिन कहीं न कहीं कोहली की पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर पंत होंगे.

ईशान किशन ने हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंद में 173 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने कुल 19 चौके और 11 शानदार छक्के जड़े थे. उनकी इस विस्फोटक पारी देखने के बाद फैंस भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं. लेकिन केएल राहुल और पंत के टीम में होते हुए कोहली के लिए यह फैसला करना आसान नहीं होगा.

विराट कोहली ईशान किशन श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव विजय हजारे ट्रॉफी 2021